-

दीपिका पादुकोण का बदला अंदाज तो दूसरी तरफ तौरानी की पार्टी में शामिल हुए अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म निर्माता करण जौहर निर्माता। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित आगामी संजय दत्त बायोपिक में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के किरदार में आने के लिए बहुत अधिक वजन अर्जित किया है और उनकी यह मेहनत दिखती भी है। रणबीर के अलावा अभिनेत्री प्रीति जिंटा और सोनू सूद भी रमेश तौरानी की पार्टी में शामिल हुए।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित आगामी संजय दत्त बायोपिक में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के किरदार में आने के लिए बहुत अधिक वजन अर्जित किया है और उनकी यह मेहनत दिखती भी है। रणबीर के अलावा अभिनेत्री प्रीति जिंटा और सोनू सूद भी रमेश तौरानी की पार्टी में शामिल हुए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फिल्म निर्माता कबीर खान पत्नी मिनी माथुर के साथ । (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
दीपिका पादुकोण को भी मुंबई में देखा गया। उसके सुनहरे बाल उनकी खूबसूरती को और बढ़ाते नजर आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कैटरीना कैफ, करण जौहर के नवजात शिशुओं यश और रुही से मिलने पहुंचीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
हाल ही में आलिया भट्ट को मुंबई के हवाईअड्डे पर दिखाई दीं। इस दौरान वो किसी किताब को हाथ में लिए दिखीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मुंबई में जैकलिन फर्नांडीज को भी क्लिक किया गया था। व्हाइट ड्रेस में जैकलिन काफी खूबसूरत लग रहीं थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर खान अपने कैजुअल लुक में कम्फर्ट लगे। आजकल आमिर खान सीक्रेट सुपरस्टार और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में व्यस्त हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)