-
बॉलीवुड और टीवी एक्टर पूरब कोहली ने अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड लूसी पेटॉन से गोवा में शादी के बंधन में बंध गए हैं। पूरब की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, इसके साथ ही पूरब की को-एक्टर और करीबी दोस्त अमृता पुरी ने शादी की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर जानकारी दी है। पूरब अपनी गर्लफ्रेंड लूसी को पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे। पूरब और लूसी की एक दो साल की बेटी भी है। पूरब कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं नहीं चाहता था कि मेरी बेटी बड़ी होकर यह महसूस करे कि वह जन्म लेने वाली थी इस वजह से हमने शादी की।'' पूरब की बेटी का जन्म साल 2015 में हुआ था। पूरब और लूसी ने बेटी के जन्म के तीन साल के बाद शादी का फैसला लिया। पूरब की बेटी का नाम इनाया है। फोटो में पूरब व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो वहीं लूसी रेड कलर का लहंगा पहने हुए हैं। पूरब फिल्म 'रॉक-ऑन -2' में भी काम कर चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
पूरब ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। जिसमें फैमिली और कुछ करीबी दोस्तों ने ही हिस्सा लिया।
-
पूरब कोहली डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 7 का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि शो में पूरब का सफर काफी छोटा रहा।
-
फोटो में लूसी पेटॉन अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
-
पूरब कोहली आखिरी बार स्टार प्लस के शो POW में नजर आए थे। पूरब की शादी में शो के को-एक्टर भी शामिल हुए।
-
पूरब कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।