-
टेलीविजन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी ने आज खुद से जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी स्ट्रगल के बारे में बताय। गुरमीत ने कहा कि वह एक सफल एक्टर बनने से पहले एक वॉचमैन के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा अपने फैन्स को इंस्पायर करने के लिए किया है।
-
गुरमीत ने बताया कि जब वह मुंबई एक एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे तो उन्हें स्ट्रगल करनी पड़ी। उन्होंने कोलाबा के एक स्टोर में वॉचमैन के रूप में भी काम किया। गुरमीत ने साथ ही कहा कि वह ये सब सिर्फ इसलिए बता रहे हैं जिससे वो मुंबई एक्टर बनने का सपना लेकर आने वाले हर इंसान को इस्ंपायर कर सकें।
-
गुरमीत का जन्म एक आर्मी फैमिली में हुआ था। वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। गुरमीत के दादाजी उन्हें प्यार से शशि कपूर कहते थे।
-
गुरमीत एक्टिंग में आने से पहले स्कूल के दौरान स्टेज प्ले और ड्रामा में भी हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने एक्टर बनने से पहले मॉडलिंग भी की। गुरमीत ने मिस्टर जबलपुर का टाइटल अपने नाम किया था। गुरमीत मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुके हैं।
-
एक्टर बनने से पहले गुरमीत ने एक ऐड फिल्म में भी काम किया, जिसके लिए उन्हें 1500 रुपये मिले थे।
-
गुरमीत की देबिना से पहली मुलाकात साल 2004 में सहारा बॉलीवुड स्टार कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। तब से ही दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग रही। एक लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली। देबिना के प्रति गुरमीत के प्यार को देख उनके दोस्त उन्हें पत्नीव्रता भी कहते हैं।
-
गुरमीत को छोटे पर्दे पर पहला बड़ा ब्रेक 2008 में टीवी शो रामायण से मिला। वह इस शो में भगवान राम के मुख्य किरदार में थे। इसमें सीता का किरदार देबिना ने ही निभाया था।
-
बड़े पर्दे पर गुरमीत के करियर की शुरुआत फिल्म खामोशियां से हुई थी।
-
बता दें गुरमीत इन दिनों जेपी दत्ता की अपकमिंग फिल्म पलटन में काम कर रहे हैं। (All Photo Source: Instagram)
