-
फेमस टीवी एक्टर और फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व चेयरपर्सन रहे गजेंद्र चौहान बहुत जल्द एक टीवी शो में राक्षस के रूप में नजर आने वाले हैं। वह सोनी चैनल के चर्चित शो विघ्नहर्ता गणेश में राक्षस का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस पौराणिक धारावाहिक में गजेंद्र दंभासुर नामक राक्षस के रूप में दिखाई देंगे। इससे पहले भी गजेंद्र कई टीवी शो में इस तरह के किरदार को निभा चुके हैं। वह अब अपने इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये पहला मौका है जब वह टीवी पर एक असुर का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
-
गजेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा, विघ्नहर्ता गणेश में मैं दैत्यों के राजा दंभासुर का किरदार निभा रहा हूं। वह कैलाश पर स्थित भगवान शिव के आवास पर कब्जा करना चाहता है।
-
गजेंद्र ने बताया कि वह इससे पहले 100 से भी ज्यादा पौराणिक धारावाहिकों में काम कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्हें शो में असुर का किरदार निभाने को मिला।
-
उनका कहना है कि यह इस शो का एक शक्तिशाली किरदार है, जो भगवान शिव को चुनौती देता है। उन्हें पूरा भरोसा है कि दर्शकों को उनका यह निगेटिव किरदार काफी पसंद आएगा।
-
गजेंद्र चौहान छोटे पर्दे पर बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' में युधिष्ठिर के किरदार के लिए जाने जाते हैं। उनके द्वारा निभाया गया यह किरदार काफी फेमस हुआ था। (Photo Source: Instagram)
-
वह साल 2015 से 2017 तक फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट के चेयरपर्सन रहे थे। वह इस पद को लेकर काफी विवाद में रहे थे। उन्हें इस पद से हटाने की मांग में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था।
-
वह रामायण, महाकाली अंत ही आरंभ है, सियासत, सिया के राम, लव कुश जैसे कई शो का हिस्सा रह चुके हैं। (Photo Source: Twitter)