-
बॉलीवुड के फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी बहन की शादी को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान ने हाल में सोशल मीडिया पर बहन की शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। उनकी बहन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। आयुष्मान खुराना के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। बताते चलें कि आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'बधाई हो' की शूटिंग में व्यस्त थे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली चल रही थी। इस बीच वह अपनी बहन की शादी में शामिल हुए थे। आयुष्मान की बहन की शादी उनके होमटाउन चंडीगढ़ में हुई।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
आयुष्मान एक तस्वीर में फुलों की चादर को पकड़े चल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ रस्मों की तस्वीर भी सबके साथ शेयर की है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
आयुष्मान ने मंगलावर (27 फरवरी) की सुबह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शादी की इन तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों में आयुष्मान ब्लैक कुर्ता पायजामा के साथ ब्राउन स्टोल ओढ़े नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- ट्विटर) -
आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह शादी चंडीगढ़ में हुई, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
उन्होंने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, बहन की शादी @ फैरी_खुराना की शादी।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
वहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
इन फोटोज में ताहिरा कश्यप आयुष्मान के भाई अपारशक्ति की पत्नी आकृति आहुजा के साथ नजर आईं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बता दें कि आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'बधाई हो' में आयुष्मान के ऑपोजिट दंगल में पहलवान बबीता फोगाट का रोल निभाने वाली सान्या मल्होत्रा को कास्ट किया गया है।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)