-
अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को स्क्रीन पर एक साथ देखना किसी भी सिनेमा प्रेमी के लिए खास अनुभव होता है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस जोड़ी के पीछे एक ऐसी कहानी भी है, जिसमें एक पिता का अपने बेटे से गहरा असंतोष छिपा था। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कैसे फिल्म ‘युवा’ और ‘सरकार’ के दौरान उनके पिता अमिताभ बच्चन उनकी परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे। (Photo Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
साल 2004 में सिंगापुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स के दौरान फिल्म ‘युवा’ का प्रीमियर रखा गया था। अभिषेक ने बताया कि उन्हें पहली बार लगा कि उन्होंने अपने अभिनय में कुछ खास किया है। यहां तक कि फिल्म खत्म होने के बाद शम्मी कपूर ने खड़े होकर उनकी तारीफ की और ऑडियंस ने तालियों से स्वागत किया। (Photo Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
मां की आंखों में खुशी के आंसू थे, लेकिन पिता अमिताभ बच्चन ने कुछ नहीं कहा। बस इतना बोले, “बाद में बात करेंगे।” लेकिन वह बातचीत कभी हुई ही नहीं। इसके बजाय अमिताभ ने बाद में ‘कॉफी विद करण’ पर खुलकर कहा कि उन्हें ‘युवा’ में अभिषेक की एक्टिंग पसंद नहीं आई। (Photo Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
‘सरकार’ फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार अभिषेक और अमिताभ ने साथ में एक्टिंग की। शूटिंग के पहले ही दिन अभिषेक घबराए हुए थे। अभिषेक ने बताया, “राम गोपाल वर्मा ने कुछ टेस्ट शॉट्स लेने की बात कही थी। यह सितंबर 2004 की बात है। पहले दिन, मैं घबरा रहा था और पसीना बहा रहा था। मुझे बस कैमरे के सामने पीछे मुड़कर कहना था, ‘जी?’ मैं डर गया, मैं सचमुच कांप रहा था। उसका ऐसा ही असर होता है।” (Still From Film)
-
उन्होंने आगे बताया कि जब पहला शॉट पूरा हुआ, तो वह सीधे अपने वैनिटी वैन में भाग गए ताकि पिता के साथ बाहर न निकलना पड़े। लेकिन अमिताभ खुद वैन तक आए और बोले कि दोनों एक साथ घर चलेंगे। पूरे रास्ते गाड़ी में सन्नाटा पसरा रहा। (Still From Film)
-
जब दोनों घर पहुंचे और बाकी स्टाफ बाहर चला गया, तो अमिताभ ने अभिषेक की ओर देखा और कहा— “इसी लिए मैंने इतनी मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया-लिखाया? तुम्हें ठीक से डायलॉग बोलना भी नहीं आता।” अभिषेक ने बताया कि उस पल ऐसा लगा जैसे उन्होंने कोई जुर्म कर दिया हो। (Photo Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
हालांकि उस समय अमिताभ बच्चन के ये शब्द अभिषेक के लिए काफी कठोर थे, लेकिन आगे चलकर ‘सरकार’ एक बड़ी हिट साबित हुई और इसके दो सीक्वल भी बने। यही नहीं, धीरे-धीरे अमिताभ ने सोशल मीडिया पर भी बेटे की सराहना करना शुरू किया, जो कभी एक दुर्लभ चीज हुआ करती थी। (Still From Film)
-
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि अब जब उनके पिता 83 साल के हो चुके हैं, तो वह अपना स्नेह खुलकर जाहिर करते हैं, जो पहले कभी नहीं होता था। उन्हें यह एहसास है कि पिता की आलोचना कहीं न कहीं उनके करियर को बेहतर बनाने के लिए थी। (Photo Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
बता दें, हाल ही में अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी के जोरदार मिश्रण वाली यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जॉकी श्रॉफ, चंकी पांडे और नाना पाटेकर जैसे बड़े सितारे नजर आए हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: मां ने अकेले की थी करिश्मा कपूर और करीना की परवरिश, नहीं हुआ था तलाक, फिर भी 19 साल तक रहे थे पिता से अलग, जानिए क्या थी वजह)
