-
बच्चन परिवार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
-
पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच खटपट और तलाक की बातें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। हालांकि, इन बातों को अभिषेक ने अफवाह करार कर दिया है।
-
वहीं, इन सबके बीच अब अभिषेक के ‘कॉफी विद करण’ शो की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है। ये क्लिप तब की है जब अभिषेक अपनी बहन श्वेता बच्चन के साथ शो में पहुंचे थे।
-
इस क्लिप में करण जौहर अभिषेक से पूछते नजर आ रहे हैं कि वो मां जया बच्चन की किन चीजों से प्यार करते हैं। इस सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा था, “वो मेरी मां हैं और इस बॉन्ड से मुझे प्यार है।”
-
जिसके बाद करण ने अभिषेक से पूछा कि उन्हें मां की किस चीज से नफरत है। इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक बोले कि उनकी मां काफी ज्यादा Picky (आसानी से किसी चीज को पसंद न करने वाली) हैं और मां की ये बात उन्हें पसंद नहीं है।
-
वहीं, जब करण ने अभिषेक से पूछा कि उन्हें अपनी पत्नी ऐश्वर्या और मां जया में से किससे ज्यादा डर लगता है। अभिषेक ने इस सवाल के जवाब में अपनी मां जया बच्चन का नाम लिया।
-
हालांकि, वहा मौजूद अभिषेक की बहन श्वेता ने कहा कि नहीं वो ऐश्वर्या से ज्यादा डरते हैं। श्वेता ने कहा कि अभिषेक मां के बारे में बोलने से पहले जरा भी नहीं सोच रहे हैं, जबकि अपनी वाइफ के बारे में हर चीज सोचकर बोल रहे हैं।
(Photos Source: @bachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: साड़ी में जाह्नवी कपूर ने दिखाया रॉयल अंदाज, देसी लुक पर फिदा हुए फैंस)