-
देश के मशहूर फैशन डिजायनर अबू जानी और संदीप खोसला ने बच्चन परिवार के खूबसूरत लम्हे को सोशल मीडिया में शेयर किया है। दरअसल डिजायनर जोड़ी ने साल 2007 में हुई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के शादी और मेहंदी फंक्शन की अनदेखी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल साइट्स पर आते ही वायरल होने लगी हैं। (All Photos: Abu Jani & Sandeep Khosla )
-
तस्वीर में दिख रहा है कि अमिताभ पत्नी जया बच्चन के साथ परफॉर्म कर रहे हैं और अभिषेक-ऐश्वर्या दिल खोलकर हंस रहे हैं। ये फोटो मेहंदी फंक्शन की है।
-
अभिषेक की शादी की खुशी में झूमते अमिताभ और श्वेता बच्चन।
-
शादी के दिन आपस में बात करते अमिताभ, जया, श्वेता औऱ नव्या नवेली।
-
दूल्हा बने अभिषेक की आरती उतारतीं मां जया बच्चन।
-
दूल्हे के लिबास में अभिषेक बच्चन काफी जच रहे थे। उनके शादी की शेरवानी अबू जानी और संदीप खोसला ने ही डिजायन किये थे।