-
बॉलीवुड के शहंशाल अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि, एक्टर अपने पिता की तरह इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसके वो हकदार हैं। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
वहीं कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अभिषेक जल्द ही अपनी मां जया बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन की तरह राजनीति में कदम रखने वाले हैं। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
दरअसल, बात ये है कि अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि वो समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं। (Source: Akhilesh Yadav/Facebook)
-
मगर अब अभिषेक ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि ये खबरें कहां से आ रही हैं। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
अभिषेक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “मुझे पॉलिटिक्स का पी तक नहीं पता है। मुझे पॉलिटिक्स के बारे में कुछ नहीं पता है। मैं एक्टर हूं और इस बात से बहुत खुश हूं।” (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
बता दें, अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी की नेता नेता हैं। वह साल 2004 से सांसद हैं। वहीं, बात करें अमिताभ बच्चन की तो एक वक्त में उन्होंने भी राजनीति में कदम रखा था। मगर फिर कुछ समय बाद उन्होंने इस फील्ड को अलविदा कह दिया। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
आपको बता दें, अभिषेक बच्चन को लेकर साल 2013 में भी राजनीति में आने की अफवाहें उड़ी थीं, तब भी एक्टर ने इसमें दिलचस्पी न होने की बात कही थी। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
-
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म ‘भोला’ में उनका कैमियो रोल था। जल्द ही वह फिल्म ‘घूमर’ में दिखाई देंगे। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को क्या दिया था गिफ्ट? देखें तस्वीरें)