-
हाल ही में सनी देओल के बेटे करण ने द्रिशा आचार्य संग शादी की है। इस शादी में देओल फैमिली धमाल मस्ती करते हुए नजर आए। वहीं करण करण के चाचू यानी एक्टर अभय देओल ने भी शादी में अपने डेशिंग लुक से सभी का खूब ध्यान खींचा। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
अभय देओल बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो हर किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं 47 साल के अभय देओल आज भी कुंवारे हैं। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
फिल्ममेकर अजित सिंह और उषा देओल के इकलौते बेटे अभय अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह फिल्मों में आए, लेकिन शादी को लेकर उनकी सोच फैमिली के दूसरे लोगों से अलग है। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
उनके भाई सनी और बॉबी देओल सालों पहले अपना घर बसा चुके हैं और अब उनके भतीजे करण भी शादी कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं कि इसके पीछे की वजह है उनकी सोच। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
एक इंटरव्यू में अभय ने बताया था कि वो शादी को आउटडेटेड मानते हैं। इसे उन्होंने नैचुरल प्रोसेस मानने से इंकार किया था। उनका कहना था कि अगर कोई बिना शादी के बच्चे करे और सेटल हो, उसे गलत नहीं माना जाना चाहिए। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
यहीं वजह है कि अभय ने खुद को शादी से दूर रखा हुआ है। उनका कहना है कि वह बिना शादी के ही खुश हैं। अभय अपने इस बिंदास नेचर की वजह से कई बार सुर्खियों में भी रहे हैं। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
बता दें, अभय एक्ट्रेस पूजा देसाई को डेट कर चुके हैं और आजकल उनका अफेयर एक्ट्रेस शिलो शिव सुलेमान के साथ चल रहा है। वो अक्सर एक्ट्रेस शिलो शिव सुलेमान के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। (Source: @abhaydeol/instagram)
-
अभय देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ से की थी। वो ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘ओय लकी लकी ओय’, ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों के अलावा कई वेब शोज में भी नजर आ चुके हैं। (Source: @abhaydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ अमेरिका में हो गई थीं सेटल, जानिए कैसी रही है गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ की लव लाइफ)