-
डांसर से एक्ट्रेस बनीं लॉरेन गॉटलिब ने अपने बारे में खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। लॉरेन वरुण धवन के साथ फिल्म ABCD 2 में काम कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने रेमो डिसूजा की एबीसीडी में भी काम किया था। हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहने वाली लॉरेन ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया है कि पिछले कुछ महीनों से वह शराब और ड्रग्स के चंगुल में फंस गई थीं। (All Photos: Lauren Gottlieb Instagram)
-
लॉरेन ने बताया कि वह पिछले करीब 8 महीनों से सोशल मीडिया हंसते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। लेकिन अंदर से वह बहुत पेरशान थी।
-
लॉरेन का कहना है कि वह बेहद अपसेट थी। अपनी उदासी का इलाज उन्हें नशे में दिखने लगा था।
-
वह शराब पीने और ड्रग्स लेने में अपनी खुशी ढूंढने लगी थी। लॉरेन ने कहा- मैं शराब पीती थी, ड्रग्स लेती थी या वो सबकुछ करती थी जो मुझे खुश कर सकता था।
-
लॉरेन ने बताया कि 8 महीनों के लिए लगभग वह हर जगह से गायब हो गई थीं। उन्हें लग रहा था कि वह किसी अंदेरे गड्ढे में फंस गई हैं।
-
बकौल लॉरेन वह इन सबके बीच फंस गई थी और खुद को विक्टिम मानने लगी थी। उन्होंने बताया कि इन सब चीज़ों से बाहर आने में वक्त लगा।
-
बता दें कि लॉरेन Bigg Boss 11 में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह झलक दिखलाजा सीजन 6 में कोरियोग्राफर पुनीत के साथ कंटेस्टेंट थीं।
-
लॉरेन ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्म में भी काम किया है।
वह रिहाना और शकीरा जैसे कलाकारों के साथ भी परफार्मेंस कर चुकी हैं।