-
आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता से साल 2014 में शादी की थी। जब दोनों शादी के बंधन में बंधे तब आयुष शर्मा कमाते नहीं थे। सलमान ने अपनी बहन का हाथ देने से पहले आयुष की कमाई के बारे में सवाल किया था।
-
इस पर आयुष ने कहा था कि वे एक भी रुपये नहीं कमाते, अपने घर से पैसे मंगाते हैं। आयुष ने इस बात का खुलासा भारती सिंह के पॉडकास्ट में किया है।
-
आयुष ने बताया कि 23 की उम्र में वो खुद अर्पिता से शादी का रिश्ता पक्का करके आए थे। उन्होंने बताया, “मैं एक दिन रात को डेढ़ बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता संग बिरयानी खाते हुए शो देख रहा था, तभी अचानक से सलमान आकर खड़े हो गए।”
-
उन्होंने आगे बताया, “हमारे बीच हाय हैलो हुआ और मैं वहां से निकल गया। फिर अगले दिन सलमान ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मुझसे पूछा क्या करते हो, क्या किया है?”
-
सलमान ने आयुष से आगे पूछा, “तुम्हारा अर्पिता का फ्यूचर प्लान क्या है?” इस पर आयुष ने सलमान से कहा कि वह अर्पिता से शादी करना चाहते हैं। इस पर सलमान ने उनसे पूछा की वो कमाते कितना हैं?
-
आयुष ने सलमान से कहा, “कुछ नहीं कमाता हूं। पापा से पैसे मिल जाते हैं। घर पर पैसे हैं लेकिन मेरे पास नहीं है। पापा के पैसो पर जी रहा हूं।” सलमान आयुष की ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुए।
-
आयुष की बात सुनकर सलमान ने अपनी बहन से कहा, “अर्पिता कहां से ढूंढ़कर लाई है इस आदमी को, बहुत सच बोलता है। मुझे ये लड़का बहुत पसंद है, शादी पक्की।”
-
इसके बाद आयुष की मुलाकात सलीम खान से हुई, वो भी इस रिश्ते को राजी हो गए। फिर आयुष ने अपने पेरेंट्स को अर्पिता के बारे में बताया और उन्हें मुंबई बुलाया। दोनों परिवारों में बात बनी और कपल की शादी हो गई।
-
अर्पिता और आयुष हैप्पिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं। आयुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में बॉलीवुड में फिल्म ‘लवरात्रि’ से कदम रखा था। इसके बाद वह फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे। अब उनकी फिल्म ‘रुसलान’ 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
(Photos Source: @arpitakhansharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ इस एक फिल्म में साथ नजर आए थे शाहरुख खान और आमिर खान, हो गई थी फ्लॉप)
