-
सनी देओल (Sunny Deol) के भाई और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) एक समय फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए थे। काम न मिल पाने के कारण वह उदासी और मायूसी में शराब की लत के शिकार हो गए थे, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें इस गम से बाहर निकाल कर वापस से बॉलीवुड में कमबैक कराया था। बॉबी प्रकाश झा की बेब सीरीज आश्रम-2 (Aashram 2) से बोल्ड सीन के साथ ऐसा कमबैक किया कि धर्मेंद्र ही नहीं सनी भी शॉक्ड हो गए थे। आइए जाने की इस बोल्ड सीन को देखने के बाद धर्मेंद्र का क्या रिएक्शन था।
-
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-2 में बोल्डनेस और इंटीमेट सीन की भरमार है। इस फिल्म में बॉबी ने एक भोगी और विलासी बाबा की भूमिका निभाई थी।( सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े )
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि बॉबी ने खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए पूरी तन्मयता से मेहनत की थी और उसका नतीजा सबको नजर आने लगा।( सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े )
-
बॉबी की एक्टिंग इस वेब सीरीज में खूब सराही गई और त्रिधा संग उनके इंटीमेट सीन भी खूब सुर्खियों में रहे थे। ( धर्मेंद्र के लिए डायलिंग फोन जब बन गया था मुसीबत, बॉबी देओल बने थे सहारा )
-
प्रमोशन के दौरान ही धर्मेंद्र ने बॉबी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ना ही जीत होती है।(बॉबी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
बता दें कि इस इंटरव्यू में बॉबी ने सलमान खान की खूब तारीफ की थी। उनका कहना था कि उनके कारण ही वह अपने बुरे दिन से बाहर आ सके थे। (All Photos: Social Media)
-
बॉबी के लंबे समय से बॉलीवुड में काम न मिल पाने के कारण परेशान थे, लेकिन बोल्ड सीन और रेस-3 से उनकी दमदार वापसी हुई। जबकि बॉबी का कहना था कि वह इस रोल को निभाकर खुश हैं। वे अब अलग-अगल तरह के रोल करना चाहते हैं और अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलना चाहते हैं। (All Photos: Social Media)