-
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं जिसमें न ही सिर्फ बेजुबान जानवरों ने अहम भूमिका निभाई बल्कि ये फिल्में आज उनकी वजह से याद भी की जाती हैं। फिल्मों में इन बेजुबानों ने बिन बोले जो कर दिखाया है वह फिल्म को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है। साथ ही इन फिल्मों ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी कि वो उनके दिलों में अब भी ताजा हैं। मगर क्या आप जानते हैं अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले ये बेजुबान जानवर आते कहां से हैं? (Source: @animalgurukul/instagram)
-
मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक ‘एनिमल गुरुकुल’ है। इस गुरुकुल में कुत्ते, बिल्ली, तोते से लेकर हाथी, घोड़े और चींटियां तक हर तरह के जानवर मौजूद हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ का कुत्ता हो, सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के हाथी-घोड़े या आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का गधा हो, ये सभी इसी गुरुकुल के हैं। (Source: @animalgurukul/instagram)
-
‘एनिमल गुरुकुल’ नाम से पेट सप्लाई का बिजनेस 45 साल पहले अयूब खान ने शुरू किया था, जिसे अब उनके बेटे जावेद खान चला रहे हैं। इस बिजनेस का आइडिया उन्हें तब आया था जब 80 के दशक में आर के स्टूडियो को एक कुत्ते की जरुरत थी। (Source: @animalgurukul/instagram)
-
अयूब ने इस बिजनेस का नाम ‘एनिमल गुरुकुल’ इसी बात को ध्यान में रखकर शुरू किया कि वहां जानवरों को ट्रेनिंग देंगे और फिल्मों के लिए तैयार करेंगे। अयूब के बेटे जावेद ने बताया कि इन जानवरों को ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनर्स भी रखे गए हैं। (Source: @animalgurukul/instagram)
-
जावेद के अनुसार फिल्मों की शूटिंग से पहले जानवरों को स्टार्स के साथ फ्रेंडली होने के लिए भी तैयार किया जाता है। वहीं जरूरत पड़ने पर शूटिंग के दौरान कैमरे के पीछे से जावेद अपने जानवरों को इंस्ट्रक्शन भी देते रहते हैं। (Source: @animalgurukul/instagram)
-
जावेद ने बताया कि उन्होंने ‘एनिमल गुरुकुल’ में मौजूद जानवरों के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से परमिशन ले रखा है। कई जानवरों के लिए उन्हें सरकार से स्पेशल परमिशन की जरूरत पड़ती है। परमिशन मिलने के बाद ही उसे बॉलीवुड, टीवी, एडवरटाइजमेंट या रीजनल फिल्मों को सप्लाई किया जाता है। (Source: @animalgurukul/instagram)
-
वहीं, भारत सरकार ने जानवरों की एक ऐसी लिस्ट भी बनाई हैं जिनके साथ शूटिंग करने के लिए परमिशन नहीं है। ऐसे में जावेद उनके जैसे दिखने वाले दूसरे जानवरों का इस्तेमाल करते हैं। (Source: @animalgurukul/instagram)
-
बात करें इन जानवरों की फीस की तो जितना ज्यादा ट्रैन किया हुआ एनिमल, उतनी ज्यादा उसकी फीस होती है। दूसरी तरफ, हर जानवरों के लिए अलग-अलग फीस है, जैसे कुत्तों के साथ शूट करने के लिए 7000 से 12000, तो बिल्लियों की फीस 4000 से 6000 रुपए तक होती है। एनिमल गुरुकुल अब तक 1000 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए जानवरों की सप्लाई कर चुका है। (Source: @animalgurukul/instagram)
(यह भी पढ़ें: 3 एक्ट्रेसेस के इनकार ने चमका दी थी जैकलीन फर्नांडीज की किस्मत, सलमान संग मिली थी फिल्म)
