-
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पीके' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दर्शकों में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हाल ही में रिलीज़ हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘पीके’ देखकर विराट कोहली ने उनके काम का काफी सराहा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' पांच सालों तक लटकी रही। इसकी एक वजह थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट एक अंग्रेजी फिल्म से मिलती थी। दूसरी वजह थी फिल्म के नाम में बार-बार हुआ बदलाव। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कमाई के लिहाज से फिल्म क्या रिकॉर्ड तोड़ पाएगी यह तो कुछ दिन में तय हो जाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
रिलीज से दो दिन पहले जब आमिर ने सचिन तेंदुलकर के लिए खास स्क्रीनिंग रखी थी जहां सचिन फिल्म देखने के बाद आमिर की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आमिर खान के साथ-साथ उनके पैन्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म 'पीके' बॉक्स ऑफिस पर ज़रूर धूम मचाएगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
100 या 200 करोड़ नहीं यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन सकती है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आमिर खान ने फिल्म के टीज़र रिलीज़ पर कहा था कि 'मेरे 25 सालों के फ़िल्मी सफ़र में मैंने अनेको किरदार किए, जिसमे सबसे मुश्किल रोल यही है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आमिर ने ये भी कहा था की इन 25 सालों की सभी फ़िल्में एक तरफ हैं और 'पीके' एक तरफ है।' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)