-
अभिनेता आमिर खान का खुशी का ठिकाना नहीं क्योंकि उनके दिल के बेहद करीब फिल्म 'पीके' ने सिर्फ 3 दिन में कमा लिए हैं 90 करोड़ रुपए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके शुक्रवार 19 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ 63 लाख रूपए की शानदार कमाई की थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ 34 लाख रूपए और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने करीब 33 करोड़ रुपए की कमाई की। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शुक्रवार और फिर वीकेंड्स को मिलाकर तीन दिन हुए, इन 3 दिनों में 90 करोड़ रूपए की कमाई हो जाना फिल्म के लिए बड़ी कामयाबी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आमिर खान की फिल्म 'पीके' से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर लेगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'पीके' से पहले इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में जय हो, गुंडे, क्वीन, मैं तेरा हीरो, 2 स्टेट्स, हंपटी शर्मा की दुलहनिया, हमशक्ल, एक विलेन, हीरोपंती, किक, इंटरटेनमेंट, सिंघम रिटर्न्स, मेरीकॉम, हैदर, बैंगबैंग, हैप्पी न्यू ईयर और एक्शन जैक्शन ने 50 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई आमिर की 'पीके' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
