-
इस साल आमिर खान और सलमान खान ने एक साथ ईद सेलिब्रेट की थी। सलमान खान ने आमिर खान के साथ पार्टी से एक तस्वीर भी शेयर की थी। (Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
तस्वीर सामने आने के बाद से दोनों की दोस्ती चर्चा में बनी हुई है। इन सबके बीच एक यूट्यूबर ने सलमान के आमिर को ब्रेसलेट गिफ्ट करने की कहानी का खुलासा किया है। (Source: Manav Manglani/instagram)
-
यूट्यूबर जेबी कोए ने अपने लेटेस्ट व्लॉग ‘मीटिंग आमिर खान’ में बताया है कि किस तरह से सलमान और आमिर ने नशे में कुछ इमोशनल मोमेंट शेयर किए। (Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
यहां तक की नशे में सलमान ने अपना लक्की ब्लू स्टोन ब्रेसलेट आमिर को गिफ्ट कर दिया। जेबी ने अपने व्लॉग में बताया कि वो ईद के अगले दिन आमिर से मिलने उनके घर गए थे तो उन्होंने एक्टर को ब्रेसलेट के साथ स्ट्रगल करते देखा। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
जब जेबी ने आमिर से ब्रेसलेट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, “मैं बीती रात सलमान खान के साथ था। हम उसकी फिल्म सेलिब्रेट कर रहे थे। हम दोनों ने थोड़ी सी ड्रिंक ले ली थी और नशे में सलमान ने इमोशनल होकर मुझे अपना ब्रेसलेट दे दिया।” (Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
सलमान ने आमिर से कहा, “तुम मेरे भाई हो। हम दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। मैंने इसे कभी नहीं उतारा, पर तुम इस ब्रेसलेट को रख सकते हो।” (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
जेबी ने आगे बताया कि नशे में आमिर सलमान के घर ही सो गए और सुबह उठे तो उनके हाथ में वो ब्रेसलेट थी। आमिर ने उन्हें बताया कि वो उसी रात सलमान का ब्रेसलेट वापस करना चाहते थे क्योंकि वो उसे खोना नहीं चाहते थे। (Source: @beingsalmankhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह सोनीपत के खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, किसानों संग धान की रोपाई करते आए नजर)
