-
आमिर खान के लुक्स के मामले में आप अंदाजा नहीं लगा सकते। वे कब, किस अवतार में आकर सामने खड़े हो जाएंगे, इसका कोई ठिकाना नहीं। हाल ही में आमिर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे तो उनका लुक बदला हुआ था। वे लाल चश्मा पहने हुए थे, उनका ये लुक थोड़ा 'गीकी' लगता है। आमिर के अलावा एयरपोर्ट पर विद्या बालन और शिल्पा शेट्टी भी अपने परिवार के साथ नजर आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर अपनी नई फिल्म दंगल के साथ बिजी हैं। अपने रोल के लिए उन्होंने काफी बदलाव किए हैं। एक बूढ़े ओवरवेट इंसान से लेकर पहलवानी सिक्स-पैक एब्स बनाने तक, उन्हारेंने कड़ी मेहनत की है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
ग्रैंड मस्ती की एक्ट्रेस कायनात अराेड़ा भी एयरपोर्ट पर ब्लैक जीन्स और लेदर जैकेट पहने नजर आईं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
इस दौरान, शिल्पा शेट्टी को अपने पति राज कुन्द्रा के साथ बांद्रा में एक शाम साथ बिताते देखा गया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा ने फोटो के लिए पोज भी दिए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और परिवार के साथ ऑलिव, बांद्रा में वक्त बिताती दिखीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सुजॉय घोष की TE3N के बाद विद्या बालन फिलहाल कहानी के सीक्वल में काम कर रही हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)