-
बॉलीवुड स्टार्स को जितनी जल्दी प्यार होता है, उतनी ही जल्दी उनके डिवोर्स की खबरे में भी सुनने को मिलती हैं। लेकिन यहां आपको ऐसे एक्टर्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी को लंबा समय दिया था, लेकिन उम्र के 50 वें पड़ाव पर आकर अपने पार्टनर से अलग हो गए थे।
-
90 के दशक के रोमांटिक हीरो कमल सदाना 50 साल के हो चुके हैं। शादी के 21 साल बाद कमल अपनी पत्नी लीज़ा जॉन से तलाक लेकर अलग हो गए हैं।
-
80 के दशक की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल विरमानी से शादी की थी। अपनी शादी के 30 साल 2015 में 55 साल की रति ने अपने पति अनिल विरमानी से तलाक लेकर अलग होने का फैसला लिया था।
-
कबीर बेदी ने तीसरी शादी रेडियो प्रजेंटर निक्की बेदी के साथ की थी। हांलाकि साल 2005 में दोनों का आपसी प्रॉब्लम के चलते तलाक हो गया था। 70 की उम्र में कबीर बेदी ने परवीन दोसांझ से चौथी शादी की है।
-
साल 2017 में जब अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा से अलग हुए उस वक्त वह लगभग 50 साल के थे। अब मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, तो 53 साल के अरबाज़ खान जॉर्जिया अंदरानी के साथ लिव-इन में रह रहे हैं।
-
इस लिस्ट में हालिया शामिल हुए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को जब तलाक दिया तो उनकी उम्र 50 पार थी। यानी 56 साल की उम्र में किरण और आमिर साल 2021 में अलग हो गए। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी।
-
स्टार कमल हासन शादी के 18 साल बाद अपनी दूसरी पत्नी सारिका तलाक लेकर अलग हो गए थे। उस वक्त कमल हासन की उम्र 50 साल थी। सारिका से अलग होने के बाद कमल हासन एक्ट्रेस गौतमी तड़िमल्ला के साथ लिवइन में रहने लगे थे। लेकिन 13 साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। photos: Social Media
