-
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज यानी 14 मार्च को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर की फिटनेस को देखकर इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि वह 53 साल के हो चुके हैं। अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा जागरूक रहने वाले आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 1988 में आई इस फिल्म से लेकर अब तक आमिर के अभिनय का सफर जारी है। खास बात यह है कि आमिर अपनी फिल्मों में अलग-अलग लुक में नजर आते रहते हैं। आइए देखते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल का लंबा समय तय कर चुके आमिर अब तक किन-किन मशहूर लुक्स में नजर आ चुके हैं।
-
आमिर खान अपनी डिजिटल दुनिया को और बड़ा करने के लिए तैयार हैं।
-
उन्होंने अपने जन्मदिन के विशेष मौके पर इंस्टाग्राम की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है।
-
वर्तमान में आमिर खान के भारत के साथ-साथ चीन, तुर्की, ताइवान और रूस में भी ढेरों प्रशंसक हैं।
-
आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ न केवल नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं बल्कि सभी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं।
-
आमिर एक तरफ जहां फेसबुक और ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं, वहीं अब इंस्टाग्राम की मदद से आमिर के प्रशंसक उनकी तस्वीरों का दीदार कर सकेंगे।
-
ट्विटर पर आमिर खान के 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
-
आमिर खान के इंस्टाग्राम पर आते ही उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।
-
जोधपुर में ऐतिहासिक फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान इस साल काम करते हुए अपना जन्मदिन मनाएंगे।
-
आमिर खान 'लगान', 'फना', 'गजनी', 'पीके', 'तारे जमीन पर', 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'मेला' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
-
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट फिल्म 'लगान' ऑस्कर के लिए भी जा चुकी है।
-
ए.आर. मुरुगाडोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'गजनी' में आमिर खान दो किरदारों में नजर आए थे।