-
आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वो अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ अगले साल शादी करेंगी। (Source: @khan.ira/instagram)
-
आयरा और नुपुर अगले साल 3 जनवरी को शादी करेंगे। आयरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ही विंटर वेडिंग करने का फैसला किया है। (Source: @khan.ira/instagram)
-
आमिर की बेटी ने कहा कि वह अपनी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही विंटर वेंडिंग करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें गर्मी पसंद नहीं है। (Source: @khan.ira/instagram)
-
आयरा ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी की तारीख 3 जनवरी ही क्यों रखी। उन्होंने कहा कि यह तारीख उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि नुपुर से उनकी पहली मुलाकात 3 जनवरी को ही हुई थी। (Source: @khan.ira/instagram)
-
बता दें, आयरा और नुपुर की सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी। उनकी लव स्टोरी की शुरुआत 2020 में हुई थी। (Source: @khan.ira/instagram)
-
बताया जा रहा है कि आयारा और नुपुर की शादी मुंबई में ही होगी। वहीं शादी के कुछ फंक्शन शहर के बाहर आयोजित किए जाएंगे। (Source: @khan.ira/instagram)
-
बता दें, नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। वो बड़े-बड़े सेलेब्रिटी को ट्रेन करते हैं। आयारा की उनसे मुलाकात फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी। (Source: @khan.ira/instagram)