-
आमिर खान की बेटी ईरा खान सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के जरिए खबरों में रहती हैं। ईरा खान अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल फोटोज के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में रहती हैं। आमिर की बेटी अपने बॉयफ्रेंड Mishaal Kirpalani के साथ आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरा Mishaal Kirpalani के साथ 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। आईएएनएस के मुताबिक-ईरा ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को किसी से नहीं छिपाया।
-
ईरा ने बताया कि सबको उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पता है यही उनकी असलियत है जिसे वह किसी से नहीं छिपातीं।
-
ईरा ने आगे कहा- हर व्यक्ति अलग किस्म का होता है। कुछ लोग इस खुलेपन के होते हैं तो कुछ शर्मीले किस्म के होते हैं जो पब्लिक से सब छिपाते हैं।
-
आमिर की बेटी ने बताया – मैं हमेशा से ही ऐसी रही हूं इसलिए जो फील करती हूं वैसे ही पोस्ट शेयर करती हूं।
-
'मैं हमेशा अपने अकाउंट्स को रियल रखने की कोशिश करती हूं। जो मुझे लगा मैंने हमेशा वैसे ही पोस्ट किया।'
-
आमिर की बेटी ईरा खान हमेशा कुछ न कुछ अपने इंस्टा अकाउंट से पोस्ट करती रहती हैं।
-
ईरा की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। ईरा को इंस्टा पर 245k लोग फॉलो करते हैं
-
ईरा खान