-
आमिर खान आज यानी 14 मार्च को पूरे 53 साल के हो गए हैं। आमिर अपने जन्मदिन पर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से भी जुड़ गए हैं। आमिर के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान फेसबुक और ट्विटर पर पहले ही हैं लेकिन वे बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह इंस्टाग्राम पर अपनी उपस्थिति किस तरह से दर्ज कराते हैं। दूसरी तरफ, आमिर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से छुट्टी मिल गई है। आमिर फिलहाल मुंबई स्थित अपने घर पर आ चुके हैं और परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर ने मीडिया के साथ भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर आमिर की पत्नी किरण राव भी उपस्थित रहीं। देखिए तस्वीरें। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर खान ने अपना जन्मदिन केक काटने के बाद मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी ने एअरपोर्ट पर आकर उन्हें सरप्राइज दिया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर और किरण इस अवसर पर बड़े ही प्रसन्न नजर आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर ने कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं। मैं खुश हूं क्योंकि मैं अपना जन्मदिन अपनी अम्मी, किरण और आजाद के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं।" (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर ने यह भी कहा, "यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है। 'सीक्रेट सुपरस्टार' के रूप में हमें एक बड़ी कामयाबी मिली है।" (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर ने फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर ने यह भी बताया कि अमित जी ने उन्हें सबसे पहले उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
