-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कल यानी 14 मार्च को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। आमिर अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम से भी जुड़ गए। आमिर के इंस्टाग्राम पर आने से उनके फैंस को बड़ी प्रसन्नता हुई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की गिनती के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती है। लेकिन वह भी अन्य कलाकारों की ही तरह विवादों से दूर नहीं रह पाए हैं। आमिर के बयानों, निजी संबंधो इत्यादि को लेकर समय-समय पर विवाद उठते रहे हैं। क्या आपको मालूम हो कि जेसिका हाइंस नाम की एक ब्रिटिश महिला पत्रकार ने आमिर के साथ अफेयर होने का दावा किया था। जेसिका का आरोप था कि साल 2003 में उन्हें एक बेटा हुआ था, जोकि आमिर खान का है। उन्होंने बेटे का नाम 'जान' बताया था। जान अब काफी बड़ा हो गया है। देखिए अब कैसा दिखता है जान। (Source: Youtube)
-
बताया जाता है कि आमिर और जेसिका की मुलाकात विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान हुई थी। (Source: Youtube)
-
महिला पत्रकार का दावा किया था कि वे और आमिर लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुके हैं। (Source: Youtube)
-
उन्होंने यह भी दावा किया था कि उसी दौरान वे प्रेग्नेंट हो गई थीं। (Source: Youtube)
-
जेसिका के मुताबिक, आमिर ने उनसे बच्चा गिराने की बात भी कही थी, लेकिन वे नहीं मानीं। (Source: Youtube)
-
इसके बाद आमिर से अफेयर खत्म करके जेसिका लंदन चली गई और वहां बच्चे को जन्म दिया। (Source: Youtube)
-
वहीं, आमिर खान ने हमेशा ही जेसिका के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। (File Photo)
-
जेसिका ने जान की यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। (Source: Twitter)