-
स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'कुल्फी कुमार बाजे वाला' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शो में कुल्फी का किरदार निभा रहीं आकृति शर्मा अब नहीं दिखेंगी। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एपिसोड बाद आकृति शर्मा शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। शो में एब कुल्फी का किरदार तुनिषा शर्मा निभाएंगी। दरअसल इस शो में लीप आने वाला है। कुछ सालों के लीप में नन्हीं कुल्फी बड़ी हो जाएगी। इसी कारण आकृति शर्मा को शो से अलग होना पड़ रहा है।(All Pics: Aakriti Sharma Instagram)
-
मार्च 2018 से आकृति इस शो में कुल्फी का किरदार निभा रही हैं।
-
कुल्फी अपनी मासूम अदाओं के चलते घर-घर में लोकप्रिय भी हैं।
-
कुल्फी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आकृति को असल जिंदगी में भी लोग कुल्फी के नाम से जानने लगे हैं।
-
मूल रूप से आकृति दिल्ली की रहने वाली हैं लेकिन शो के चलते वह अपनी मां के साथ मुंबई में किराए के मकान में रहती हैं।
-
आकृति सीरियल में कुल्फी के पिता के रूप में नज़र आने वाले एक्टर मोहित मलिक के असल में भी बेहद करीब हैं।
-
कुल्फी कुमार बाजे वाला एक बंगाली सीरियल ‘पोटोल कुमार गानवाला’ का हिंदी रीमेक है।
-
शो की कहानी 7 साल की कुल्फी के इर्द-गिर्द थी जो अपने पिता की तरह गाना गाती है।