-

बिग बॉस के आज रात आने वाले एपीसोड में किसी एक कंटेस्टेंट का बेदखल होना पड़ेगा। सलमान के इस शो में तीन कंटेस्टेंट के नामों में नितिभा ओमजी और मोनालिसा का चयन हुआ है।
-
इनमें से किसी एक को आज शो छोड़कर जाना पड़ेगा। बीते दिन के शो में स्वामी ओमजी खुद के नाम का एलाउंस किया था। वहीं बाकी दूसरे कंटेस्टें भी उनके खिलाफ हो गए हैं। चैनल के सबसे फेवरेट शो ‘बिग बॉस-10’ में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले ओम स्वामी उर्फ बाबा जी का ‘बिग बॉस-10’ का सफर खत्म हो गया है। खबर है कि इस वीक में बाबा जी को शो बिग हाउस से अलविदा कहना पड़ेगा। बता दें कि इस साल बिग बॉस में सेलिब्रिटी और आम लोगों ने भी एंट्री ली है। स्वामी ओमजी को इंडिया वाले में शामिल किया गया है, लेकिन आज इंडिया वालों का एक कंटेस्टेंट कम हो जाएगा।
-
बता दें कि इस साल बिग बॉस में सेलिब्रिटी और आम लोगों ने भी एंट्री ली है। स्वामी ओमजी को इंडिया वाले में शामिल किया गया है, लेकिन आज इंडिया वालों का एक कंटेस्टेंट कम हो जाएगा। ओम स्वामी बिग बॉस के घर में आने वाले शुरुआती कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। बाबा जी शुरु से ही अपने अजीब व्यवहार के चलते सुर्खियों में बने रहे। बाबा जी यूं तो ‘बिग बॉस’ के घर में कई कंटेस्टेंट्स से भिड़ चुकें हैं, लेकिन लोपामुद्रा से उनका अक्सर झगड़ा होता रहता था। अपने एविक्शन के दिन बाबा जी ‘रॉक स्टार’ के अवतार में नजर आए। बाबा जी को यह एहसास तक नहीं था कि उन्हें आज ‘बिग बॉस’ के घर को अलविदा कहना होगा।
-
अब बिग बॉस हाउस में बाबा जी की हरकतें हर किसी के लिए बर्दाश्त के बाहर हो चुकी हैं। शो के अलावा भी बाबाजी काफी कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं।