आंख मार कर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश एक बार फिर से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान आकर्षित करना प्रिया प्रकाश बखूबी जानती हैं और आए दिन ही ऐसी पोस्ट करती रहती हैं जिसके जरिए वह खूब लाइमलाइट लूटती हैं। हाल ही में प्रिया प्रकाश ने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह अपने नए टैटू को फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं। फिल्म के जरिए भले ही प्रिया प्रकाश को खास लोकप्रियता न मिली हो लेकिन अपनी अदाओं के जरिए वह हर किसी का ध्यान खींच सकती हैं। नए टैटू के साथ एक बार फिर से प्रिया प्रकाश की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। उन्होंने इस बार अपनी गर्दन के बैकसाइड हिस्से पर चंद्रमा का टैटू बनवाया है। तस्वीर को महज 20 घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। खास बात ये है कि टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए प्रिया प्रकाश इस तस्वीर में काफी अलग लुक में दिख रही हैं। (All Pics- priya.p.varrier) -
चांद के टैटू से पहले प्रिया ने अपने एक हाथ की कलाई पर गुलाब का टैटू बनवाया था।
-
जब भी वह इस तरह से बैठे हुए किसी को निहारती हैं तो उनका यह टैटू सबको नजर आता है।
-
इस तस्वीर में भी आप प्रिया के सीने पर टैटू देख सकते हैं।
-
एक अदा दर्शातीं प्रिया प्रकाश।