-

म्यूजिक के जादूगर ए आर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था। लेकिन एक सूफी संत कादरी साहेब से जुड़ने के बाद उन्होंने सूफी इस्लाम कबूल किया और अपना नाम अल्लाह रखा रहमान रख लिया।
-
रहमान ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपना पहला नाम बिल्कुल पसंद नहीं था। एक हिंदू ज्योतिष ने ही उन्हें उनका मुस्लिम नाम दिया था।
-
रहमान के पिता तमिल फिल्मों में बैग्राउंड म्यूजिक कंपोज करते थे। उनके कमरे में लता मंगेश्कर की एक तस्वीर रहती थी और वो उसे देखने के बाद गी अपना काम शुरू करते थे।
-
रहमान का पहला गाना रोजा फिल्म का टाइटल ट्रैक था। इस गाने को टाइम्स मैग्जीन ने साल 2005 में सदाबहार 10 गानों की लिस्ट में शामिल किया था।
-
साल 2009 में टाइम्स मैग्जीन ने उन्हें विश्व की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया था।
-
कनाडा की ओंतारियो की मरखम सड़क का नाम ए आर रहमान के नाम पर रखा गया है। रहमान के नाम पर यह सड़क नवंबर साल 2013 में रखा गया था।