-

बर्थडे गर्ल जैकलीन फर्नांडिस के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप। बॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद उन्हें अपनी तीसरी फिल्म मर्डर-2 से सफलता मिलनी शुरू हुई थी। बता दें सलमान के साथ आई किक के सुपर हिट जाने के बाद सोनम कपूर ने जैकलीन को इंडस्ट्री के लोगों से इंट्रोड्यूस करवाया था।
-
जब जैकी को अपनी पहली फिल्म अलादीन के ऑडिशन के लिए कॉल आया था तो उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी। उन्हें फ्लैट दिलाने वाले ब्रोकर ने उन्हें ऑडिशन से पहले हिंदी बोलना सिखाया था। जैकलीन ने हाल ही में एक शो में इस बात का खुलासा किया।
श्रीलंका में 'काइमा सूत्र' नाम से जैकलीन का एक रेस्त्रां है। -
जैकलीन श्रीलंकन और थोड़ी बहुत हिंदी के अलावा फ्रेच, स्पैनिश और अरेबिक भाषा भी बोल सकती हैं।
-
जैकलीन मुंबई में एक घर लेने की प्लानिंग कर रही हैं। जिसकी पूरी थीम और इंटीरियर जैकलीन तय कर चुकी हैं। वह अपने घर के बाहर और चारों तरफ खूब सारे पौधे लगाना चाहती हैं।
-
जैकलीन जब बाहर जाती हैं तो ज्यादातर द योगा हाउस, पाली विलेज या पाली भवन जाती हैं।
-
फिटनेस फ्रीक जैकलीन टिप्स के लिए जॉन अब्राहम टाइगर श्रॉफ से बात करती हैं।
रूडनेस और वायलेंस ऐसी दो बातें हैं जो जैकलीन अपने पार्टर में बिल्कुल नहीं चाहतीं। -
जैकलीन फिटनेस और ऑर्गैनिक फूड पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहती हैं। वह जानवरों की भलाई के लिए भी काम करना चाहती हैं।
-
जैकलीन को म्यूजिक की फील्ड में काम करने में बहुत इंटरेस्ट है।