
सैफ अली खान के साथ 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में काम कर चुकीं अपने जमाने की खूबसूरत अदाकारा रागेश्वरी का जन्म 25 जुलाई 1977 को हुआ था। रागेश्वरी गोविंदा के साथ 'आंखें' तो अभिषेक बच्चन के साथ 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' में भी काम कर चुकी हैं। 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड से दूर चल रही हैं। बता दें कि रागेश्वरी एक्टिंग के साथ ही पॉप सिंगिंग भी करती हैं। ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि रागेश्वरी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे संगीतकार त्रिलोक सिंह लूंबा की बेटी हैं।(All Photos: Rageshwari/insta) -
रागेश्वरी की पहचान बेहद मासूम चेहरे वाली एक्ट्रेस के तौर पर होती थी। लेकिन शायद उन्हें किसी की नजर लग गई। कुछ साल पहले उनके चेहरे के बाएं हिस्से में लकवा मार गया।
-
रागेश्वरी को पैरालिसिस का इतना भयंकर अटैक पड़ा था कि वह ना तो कुछ बोल पाती थीं और न ही ठीक से कुछ खा-पी सकती थीं।
इतने खतरनाक हादसे के बाद भी रागेश्वरी ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने योग और फिजियोथेरेपी का रुख किया और साल भर के अंदर दोबारा से ठीक हो गईं। -
फिलहाल रागेश्वरी खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं। रागेश्वरी ने लंदन के बिजनेसमैन सुधांशु स्वरूप संग साल 2014 में सात फेरे लिए।
-
अब रागेश्वरी लंदन में ही अपने पति के साथ शिफ्ट हो गई हैं। रागेश्वरी की एक बेटी भी है।