-
16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं कैटरीना कैफ आज करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। हवाई और इंग्लैंड में पली बढ़ीं कैटरीना बॉलीवुड में राज कर रही हैं। कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में फिल्म बूम से एंट्री मारी थी। 'बूम' से 'भारत' तक कैटरीना ने अपने अभिनय से कई बार लोगों के दिल जीते। कैटरीना ने लंदन में मॉडलिंग से ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था। तब से लेकर आज तक उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। कैटरीना बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें लोग स्टाइल आइकन की तरह फॉलो करते हैं। बेहद बोल्ड और ग्लैमरस कैटरीना ने भारतीय कल्चर को भी बखूबी जिया है। इस बात के सबूत हैं उनकी कुछ तस्वीरें। इन तस्वीरों में कैटरीना साड़ी पहनी हुई दिख रही हैं। साड़ी में कैटरीना की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया है। (All Pics: @katrinakaif/instagram)
-
कैटरीना कैफ का हॉन्ग कॉन्ग में पैदा हुई थीं और उनका असली नाम कैटरीना तुरकोते है। पति से तलाक के बाद कैटरीना को उनकी मां ने पाला पोसा।
-
कैटरीना के पिता कश्मीरी मूल के तो मां ब्रिटिश हैं। लंदन में ही कैटरीना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।
-
साल 2003 में बूम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना ने साल 2004 में तेलुगू फिल्म मल्लीस्वरी में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें 75 लाख रुपये दिए गए थे। उस वक्त ये किसी भी साउथ एक्ट्रेस को दी जाने वाली सबसे ज्यादा फीस थी।
-
कैटरीना कैफ जिस हिंदुस्तान के लोगों के दिलों पर राज करती हैं उनके पास यहां की नागरिकता नहीं है। कैटरीना ब्रिटिश पासपोर्ट होल्डर हैं।
-
लंदन में कैटरीना के नाम अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। लेकिन काम के सिलसिले में उन्हें मुंबई रहना पड़ता है। यहां पर कैटरीना किराए के मकान में रहती हैं।
-
कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड में स्थापित हो चुकी हैं। कैटरीना ने फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े नामों के साथ काम किया है। फिर चाहे वो शाहरुख, सलमान और आमिर हों या फिर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन।