-
साल 2018 में पर्दे पर दो अभिनेत्रियों के सेल्फ प्लेजर एक्ट यानि मास्टर्बेशन सीन काफी सुर्खियों में रहे। पहला तो वीरे दी वेडिंग फिल्म से स्वरा भास्कर का और दूसरा लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी का। बता दें कि जहां वीरे दी वेडिंग सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वहीं लस्ट स्टोरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इन दोनों सीन पर सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ और ये बहस भी छिड़ गई कि क्या इस तरह के सीन दिखा कर ही महिलाओं के सशक्तिकरण की बातें की जा सकती हैं। दोनों ही अभिनेत्रियों को इसपर खूब ट्रोल भी किया गया। हालांकि हाल के कुछ सालों में ऐसे कई सीन दर्शकों के सामन रखे गए। अभिनेत्रियां भी इस तरह के सीन्स करने में किसी तरह का संकोच नहीं करतीं। आइए डालते हैं नजर ऐसी ही कुछ हिंदी फिल्मों पर।(All Pics: Video ScreenShots)
-
Veere Di Wedding: करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर अभिनित इस फिल्म में स्वरा को सेल्फ प्लेजर एक्ट करते हुए दिखाया गया था। इस सीन के लिए स्वरा को आज भी सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जाता है। हालांकि स्वरा इस तरह के ट्रोल्स को अपने ही अंदाज में जवाब देती हैं।
-
Lust Stories: करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी ने सेल्फ प्लेजर एक्ट किया था। इस सीन पर कियारा ने एक इंटर्व्यू में बताया था कि उन्हें ये सीन किसी भी आम सीन की तरह ही लगा। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपनी दादी को भी ये सीन दिखाया था, किसी की तरफ से कोई आपत्ति नहीं हुई। हालांकि इस सीन पर सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ।
-
Lipstick Under My Burkha: साल 2017 में आई ये एक महिला सेंट्रिक फिल्म थी जिसमें महिलाओं की आजादी के मुद्दे पर फोकस किया गया था। इस फिल्म के एक सीन में 52 वर्षीय बुआजी जिसका किरदार रत्ना पाठक शाह ने निभाया था को फोन पर बात करते हुए मास्टर्बेट करते दिखाया गया था। इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की खूब कैंचियां चली थीं।
-
Kamasutra: ये फिल्म बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण आज तक रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि इंटरनेट पर ये फिल्म मौजूद है। इस फिल्म में माया नाम की एक किरदार है जो अपनी सेक्शुआलिटी से वो सब कुछ हासिल करती है जो उसे चाहिए होता है। इसके साथ ही उसे मास्टर्बेट भी करते दिखाया गया है। फिल्म में माया दुश्मन से दोस्त बनी तारा को भी सेल्फ प्लेजर करने का तरीका सिखाती दिखाई गई है।
-
Mirzapur: मिर्जापुर यूं तो फिल्म ना हो कर वेब सीरीज थी लेकिन इसकी चर्चा हर जगह हुई। लोगों ने इसे खूब पसंद किया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका सेंकेंड पार्ट भी आने वाला है। इस फिल्म में मसान फेम श्वेता त्रिपाठी भी थीं। श्वेता ने गोलू नाम की लड़की का किरदार निभाया है। सीरीज के पहले ही एपिसोड में लाइब्रेरी के अंदर कोई किताब पढ़ते हुए गोलू को सेल्फ प्लेजर लेते हुए दिखाया गया था।
-
Margarita With A Straw: साल 2015 में रिलीज हुई डायरेक्टर सोनाली बोस की इस फिल्म में एक लड़की जो कि cerebral palsy नाम की बीमारी से पीडि़त है उसे सेल्फ फ्लेजर लेते हुए दिखाया गया है। इस लड़की का किरदार एक्ट्रेस कल्कि कोएचलिन ने निभाया था।