-
संगीत की दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें शायद ही कभी भूला जा सके। इन्हीं में से एक नाम है फाल्गुनी पाठक। 90 के दौर में इस सिंगर ने लोगों पर अपनी आवाज का जादू चलाया था। उस दौरान वह काफी फेमस सिंगर बन चुकी थीं। इस दशक में भी फाल्गुनी पाठक का गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
-
वहीं, कई फंक्शन में आज भी लोग बड़े शौक से उनके गानों को बजाया करते हैं। फाल्गुनी ने ‘मैंने पायल है छनकाई’, ‘याद पिया की आने लगी’, ‘बोले जो कोयल बागों में’, ‘सावन में’ और ‘ओ पिया’ जैसे गानों ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
-
फाल्गुनी पाठक को बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था। यही वजह थी कि उन्होंने महज 9 साल की उम्र में बेहतरीन स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। फिर इंडस्ट्री में बतौर सिंगर फाल्गुनी की पहली एल्बम ‘याद पिया की’ साल 1998 में रिलीज हुई थी।
-
इस एल्बम से फाल्गुनी रातोंरात स्टार बन गई थी और लोगों उन्हें काफी पसंद भी करने लगे थे। फिर इसके बाद साल 1999 में उन्होंने अपना दूसरा एब्लम ‘मैंने पायल है छनकाई’ निकाली और ये भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई।
-
फाल्गुनी के ज्यादातर म्यूजिक वीडियो लव स्टोरीज पर बेस्ड होते थे। वो सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि लाइव परफॉर्मर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। उनका संगीत भारत के राज्य गुजरात के पारंपरिक संगीत पर आधारित है और उसी से प्रेरित है।
-
उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की है। उनको हमेशा ही फैन ने एक टॉम बॉय के लुक में देखा है। अपने इस लुक के पीछे की वजह सिंगर ने खुद अपने कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं।
-
दरअसल, फाल्गुनी का जन्म गुजरात के एक ऐसे परिवार में हुआ था, जिनकी चार बेटियां थीं। फाल्गुनी के जन्म पर सभी को उम्मीद थी कि बेटा होगा, लेकिन फाल्गुनी हो गईं। ऐसे में फाल्गुनी की बहनों ने उन्हें अपना भाई मान लिया और लड़कों जैसे कपड़े पहनाने लगे। उन्हें कभी लंबे बाल रखने का भी शौक नहीं था।
-
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के पॉडकास्ट में फाल्गुनी ने बताया कि वह हमेशा सिंगल क्यों रहीं। उन्होंने बताया कि असल में वह म्यूजिक के अलावा किसी चीज के बारे में नहीं जानती। उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही म्यूजिक से जुड़ी हुई हूं, पूरी जिंदगी इससे जुड़ी रहूंगी।” सिंगर ने कहा कि उन्हें म्यूजिक से इतना प्यार है कि उनके पास बाकी चीजों के लिए समय नहीं है।
-
गुजराती फैमिली में जन्म होने की वजह से फाल्गुनी बचपन से ही गरबा सुनते सुनते बड़ी हुई हैं। उनकी मां ने उन्हें गुजराती ट्रेडिशनल सॉन्ग सिखाया था और बाद में फाल्गुनी ने नवरात्रि इवेंट्स में गाना शुरू किया। 1994 में उन्होंने अपना बैंड बनाया, जिसका नाम था ‘ता थैया’।
-
बता दें कि इन दिनों भले ही फाल्गुनी इंडस्ट्री में कम एक्टिव हो लेकिन वो नवरात्रि के सीजन में कई शोज में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आती हैं। साल 2013 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने नवरात्रि फेस्टिवल से 2 करोड़ रुपये कमाए थे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाल्गुनी एक शो के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 130 करोड़ रुपये है। मुंबई की रहने वाली फाल्गुनी जर्मन लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज की मालकिन भी हैं।
(Photos Source: @falgunipathak12/instagram)
(यह भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती हैं सुनीता विलियम्स, जानिए कौन है उनकी मां-पिता और पति)