-
बॉलीवुड फिल्मों में उन सारी चीजों को भी खूब दिखाया जा रहा है जिसपर भारतीय समाज खुलकर बात करने में संकोच करता है। फिर चाहे वह महिलाओं के पीरियड्स की बात हो या फिर सेल्फ प्लेजर एक्ट यानि मास्टर्बेशन की। महिलाओं की माहवारी के विषय पर अक्षय कुमार ने फिल्म बनाई तो वहीं पिछले कुछ सालों में बहुत सी फिल्मों में एक्टर्स को मास्टर्बेट करते भी दिखाया गया। फिल्मों में मास्टर्बेशन सीन सिर्फ मेल एक्टर्स पर ही नहीं फिल्माए गए बल्कि अभिनेत्रियों से भी ऐसे सीन करवाए गए। लस्ट स्टोरीज और वीरे दी वेडिंग ऐसी ही फिल्में थीं जिनमें स्वरा भास्कर और कियारा आडवाणी को सेल्फ प्लेजर एक्ट करते हुए दिखाया गया था। इन दोनों फिल्मों के ऐसे सीन्स पर खूब हंगामा हुआ। लेकिन क्या आपको पता है कि आयुष्मान खुराना से लेकर इरफान खान तक ने फिल्मों में मास्टर्बेशन के सीन किए हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर जिनमें मेल एक्टर्स ने दिए मास्टर्बेशन सीन(All Pics: Youtube Screenshot).
-
नशा: इस फिल्म के हीरो शिवम पाटिल को इसमें मास्टर्बेट करते दिखाया गया था। फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि शिवम अनीता के बारे में सोचते हुए हस्तमैथुन कर रहा है। फिल्म में अनीता का किरदार निभाया था पूनम पांडे ने।
-
हंटर: साल 2015 में आई फिल्म हंटर अपने बोल्ड सीन्स के लिए काफी चर्चित हुई थी। फिल्म में हर्ष मंदार नाम के शख्स को पोर्नोग्राफिक किताब पढ़ते हुए मास्टर्बेशन करता दिखाया गया है।
-
आश्चर्यचकित: यूं तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी लेकिन इस फिल्म में भी काफी बोल्ड सीन थे। एक्टर अंकित राज इस फिल्म में भी एक्टर की भूमिका में ही हैं। फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि अंकित की गर्लफ्रेंड एक प्रॉस्टीट्यूट के साथ संबंध बना रही है और अंकित उन दोनों को देख कर मास्टर्बेट कर रहे हैं।
-
विकी डोनर: इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को बतौर एक्टर बॉलीवुड में स्थापित किया। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म स्पर्म डोनेशन पर बनी है। इस फिल्म में कई जगह दिखाया गया है आयुष्मान अडल्ट मैगजीन्स लेकर बाथरूम में जाते हैं और स्पर्म डोनेट करते हैं।
-
5. ब्लैकमेल: इरफान खान अभिनीत ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि इरफान खान ऑफिस टॉयलेट में मास्टर्बेट कर रहे हैं।