-
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किक’ में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म साल 2014 में आई थी। फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियावाला ने किया था। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
बॉक्स ऑफिस पर ‘किक’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस फिल्म के बाद जैकलीन फर्नांडिस की किस्मत चमक गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में सलमान की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीस मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
जैकलीन से पहले 3 एक्ट्रेस को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था। मगर उन एक्ट्रेस ने फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। चलिए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने इस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया था। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
इस फिल्म में हीरोइन के किरदार के लिए एमी जैक्सन को कॉन्टेक्ट किया गया था। मगर उस समय एमी साउथ की किसी फिल्म को लेकर बिची चल रही थीं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। (Source: @iamamyjackson/instagram)
-
एमी जैक्सन के बाद मेकर्स इसका ऑफर विद्या बालन के पास गए। मगर विद्या को इस फिल्म में अपना कैरेक्टर पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। (Source: @balanvidya/instagram)
-
एमी जैक्सन और विद्या बालन द्वारा फिल्म का ऑफर ठुकराने के बाद मैकर्स परिणीति चोपड़ा के पास जा पहुंचे। उन्होंने भी फिल्म में अपना दमदार कैरेक्टर न होने की वजह से फिल्म साइन नहीं किया और फिल्म को करने से मना कर दिया। (Source: @parineetichopra/instagram)
-
3 एक्ट्रेसेस द्वारा फिल्म को ठुकराने के बाद आखिर में यह फिल्म जैकलीन फर्नांडीस की झोली में जा गिरी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में उनकी और सलमान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के बाद से जैकलीन को कई फिल्में ऑफर होने लगीं। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
जैकलीन अब तक ‘किक’ के अलावा ‘रॉय’, ‘जुड़वां 2’, ‘मर्डर 2′ जैसी की हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यहीं नहीं इस फिल्म के बाद जैकलीन को हॉलीवुड फिल्म डेफिनेशन ऑफ फियर’ भी ऑफर हुई। इस फिल्म में उन्होंने सराह नाम की एक साइकोलॉजी स्टूडेंट का किरदार निभाया था। (Source: @jacquelinef143/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स के गोद लिये बच्चे: कोई कर रहा बिजनेस तो कोई बना एयर होस्टेस)