-
हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार सेलीना गोमेज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर सेलीना के फैन्स काफी हैरान भी हैं तो कुछ खुश भी हैं। दरअसल, सेलीना ने अपने पोस्ट में अपनी कान्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कैप्शन देने के अंत में सैलीना ने अपने फैन्स को अपनी शादी की खुशखबरी दी है। सेलीना अपने पोस्ट में बता रही हैं कि वह 68 साल के को-एक्टर बिल मुरे से शादी रचा रही हैं। सेलीना के इस पोस्ट को देख कर उनके कुछ फैन्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं। ऐसे में कमेंट्स की भरमार के बीच सेलीना से सवाल पूछा जा रहा है कि 'तुम मजाक कर रही हो ना?' इसके अलावा कई सारे फैन्स सेलीना को और बिल को बेस्ट कपल ऑफ द इयर बताते दिखे। देखें सेलीना की तस्वीरें:-
-
सेलीना ने अपने इंस्टा अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उन्होंने कैप्शन दिया भी है।
-
सेलीना लिखती हैं- 'पहली बार कान्स में, मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा रही। जिम और पूरी कास्ट के साथ।बता दूं कि मैं और बिल शादी करने जा रहे हैं।'
-
सेलीना और बिल की तस्वीरें साथ देख कर उनके कुछ फैन्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं । ऐसे में वह कमेंट कर रहे हैं..
-
'तुम पर गर्व हैं', एक यूजर लिखता- 'तुम दोनों जिस तरह से एक दूसरे को देख रहे हो, अच्छा लग रहा है।'
-
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलीना
-
सेलीना इंस्टाग्राम अकाउंट पर बराबर एक्टिव रहती हैं।
-
सेलीना को 150मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
-
लेकिन सेलीना सिर्फ 58 लोगों को ही फॉलो करती हैं।