-
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’लोगों का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर गौरी सावंतका किरदार निभाया है। वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज में एक और एक्ट्रेस है जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। (Still From Film)
-
इस एक्ट्रेस का नाम कृतिका देव है। वह 24 साल की हैं। कृतिका ने ‘ताली’ में गौरी सावंत के यंग वर्जन गणेश का किरदार निभाया है। (Still From Film)
-
5 मई 1999 को महाराष्ट्र के नासिक में जन्मी कृतिका देव ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में अभिनय किया है। (Source: @mekrutikadeo/instagram)
-
कृतिका ने साल 2015 में पुणे के सर परशुरामभाऊ कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने थिएटर में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। (Source: @mekrutikadeo/instagram)
-
साल 2014 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘एलिस इन हैप्पी जर्नी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं साल 2015 में आई फिल्म ‘हवाईजादा’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। (Source: @mekrutikadeo/instagram)
-
उन्हें मराठी फिल्म ‘प्राइम टाइम’, ‘राजवाड़े एंड संस’ और माधुरी दीक्षित स्टारर मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ देखा गया था। (Source: @mekrutikadeo/instagram)
-
वहीं बॉलीवुड में वो अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्ते स्टारर ‘पानीपत’ में वो राधिका बाई की भूमिका में नजर आई थीं। (Source: @mekrutikadeo/instagram)
-
मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने ‘योलो – यू ओनली लिव वन्स’, ‘हॉस्टल डेज़’, ‘डेट गॉन रॉन्ग’, ‘उन्नति’, ‘झूम’, ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ समेत कई वेब सीरीज में काम किया है। (Source: @mekrutikadeo/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘आखिरी सच’ से ‘ब्रो’ तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज)
