-
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है, वो वाकई में काबिले तारीफ है। 22 साल की अनुष्का ने अब मुंबई जैसे महंगे शहर में अपना नया घर खरीदा है। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपने सपनों के आशियाने में गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे और सभी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
अनुष्का का ये नया घर बिल्डिंग के सबसे टॉप फ्लोर पर स्थित है, जहां से पूरा मुंबई शहर दिखाई देता है। फोटोज में उन्होंने अपने घर के कुछ खूबसूरत कोनों की झलक भी दिखाई है। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
हालांकि, अनुष्का ने हाउस टूर का वीडियो शेयर नहीं किया, परंतु जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें उनके घर की बालकनी, लिविंग स्पेस, और अन्य हिस्सों की झलक मिलती है। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
गृह प्रवेश के दौरान अनुष्का अपने पेरेंट्स और बुजुर्गों के साथ नजर आईं। वो अपने इस नए घर में बहुत खुश हैं और फैमिली के साथ पोज देते हुए उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
एक्ट्रेस ने ब्लू चिकनकारी सूट पहन रखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बालकनी में खड़े होकर उन्होंने कैंडिड पोज दिए और उनका सादगी भरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गृहप्रवेश। नई शुरुआत, नया घर आपके आशीर्वाद की जरूरत है। ओम नमः शिवाय।’ (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
अनुष्का के नए घर की खबर सुनते ही फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। फैंस ने अनुष्का की इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की है और उनकी सफलता को लेकर प्राउड फील कर रहे हैं। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
घर से पहले साल 2020 में अनुष्का ने एक लग्जरी कार BMW भी खरीदी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
वहीं, इतनी छोटी उम्र में अपने बलबूते पर मुंबई जैसे शहर में खुद का घर लेना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है और किसी सपने के सच होने जैसा है। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
बता दें, रांची की रहने वाली अनुष्का सेन बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस का परिवार बाद में मुंबई में शिफ्ट हो गया था। अनुष्का ने 2009 में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
उन्हें ‘बालवीर’, ‘झांसी की रानी’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
वो सिर्फ टीवी शोज तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि फिल्म भी नजर आ चुकी हैं। साल 2023 में उन्हें फिल्म ‘एम आई नेक्स्ट’ में देखा गया था। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
-
इसके अलावा हाल ही में उन्होंने ‘दिल दोस्ती डाइलेमा’ सीरीज में भी काम किया था और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती रहती हैं। (Photo Source: @anushkasen0408/instagram)
(यह भी पढ़ें: धोनी-संजय से लेकर मैरी कॉम तक, जानिए इन हस्तियों ने अपनी बायोपिक के लिए कितनी फीस ली?)
