-
बॉलीवुड में स्टार किड तो हमेशा ही लाइम लाइट में रहते हैं लेकिन शायद हम उन स्टार्स को भूल गए हैं, जिन्होंने एक बेहद छोटी उम्र में अपनी काबिलियत की दम पर अहम पहचान बनाई थी। जी हां, हम उन नन्हें स्टार्स की बात कर रहे हैं जिन्हें अक्सर हम कई फिल्मों में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, सनी देओल जैसे अभिनेता के साथ देख चुके हैं। इन नन्हें स्टार्स की एक्टिंग को आप उस वक्त काफी पसंद भी करते हैं, जिन्हें आपने शाहरुख की कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, रानी मुखर्जी की तारा रम पम, ऋतिक रोशन की कहो न प्यार है जैसी फिल्मों में देखा है। इन फिल्मों में जिन नन्हें स्टार्स ने काम किया था उनमें से कुछ स्टार्स बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी बना रहे हैं। फिलहाल हम स्टार किड को तो बखूबी जानते हैं लेकिन जो रियल में स्टार रह चुके हैं उनकी पहचान भूल गए हैं। चलिए आज हम आपको उन्हीं रील लाइफ के नन्हें स्टार्स से रूबरू कराते हैं जो अब काफी यंग हो चुके हैं।

ऋतिक- अमीषा की कहो ना प्यार के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन इस फिल्म में ऋतिक रोशन के छोटे भाई का रोल जिस नन्हे स्टार ने किया था उसे सब भूल घए। इस फिल्म में आपने देखा होगा कि ऋतिक का एक छोटा भाई रहता है जिसकी एक्टिंग देख आप सभी की आखों में आंसू आ जाते हैं। उसका नाम है अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सनी देओल की फिल्म चैंपियन में भी अहम किरदार निभाया था। -
शाहरुख की फिल्म कभी खुशी कभी गम में काजोल के साथ Take a chill Pill डायलॉग बोलने वाला क्रिशी को हम भूल गए है। असल में उनका नाम जिबरान खान है, जिन्होंने कभी खुशी कभी गम में काजोल और शाहरुख के बेटे की भूमिका निभाई थी।
-
कभी खुशी कभी गम में करीना की यंग एज पूजा का किरदार भी एक चाइल्ड स्टार ने निभाया था, जिसका असली नाम मालविका राज है। इस फिल्म के बाद मालविका फैशन में पार्टीशिपेट करने लगी। वे एक नेशनल लेवल की फुटबाल प्लेयर भी हैं। अब वे फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं।
-
शाहरुख की फिल्म कुछ-कुछ होता है में उनकी बेटी की भूमिका अदा करने वाली सना सईद के बारे में शायद किसी को पता नहीं। सना ने कुछ कुछ होता है में शाहरुख और रानी मुखर्जी की बेटी बनी थीं। इसके बाद वे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में भी आ चुकी हैं। सना नच बलिए में अपने बॉयफ्रेंड दीपेश पटेल के साथ भी परफोर्मेंस करती नजर आ चुकी हैं। अब वे भी फिर से कमबैक करने वाली हैं।

हम साथ- साथ फिल्म में तीन नन्हे स्टार होते हैं, जिनमें से एक के बारे में आज आपको बताते हैं। प्यारे-प्यारे मामाजी सॉन्ग गाने वाले तीन आर्टिस्टों में से एक होती हैं जोया अफरोज़। इसके अलावा जोया कुछ न कहो फिल्म में भी आ चुकी हैं। जोया Femina Miss India Indore 2013 की विनर भी रह चुकी हैं। 
सैफ अली और रानी मुखर्जी की फिल्म तारा रम पम में भी आपने एक चाइल्ड एक्र्टेस को देखा होगा, जिसका असली नाम है एंजेलिना ईदानी। हालांकि इस फिल्म के बाद वे कहां बिजी हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम उनकी एक्टिंग को नहीं भुला सकते हैं। 
रानी मुखर्जी की फिल्म कभी अलविदा न कहना में शाहरुख के बेटे आर्यन की एक्टिंग को भी भुलाया नहीं जा सकता है। लेकिन असल में ये कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है, जिसका नाम एहसास छन्ना है। जी हांस एहसास My Friend Ganesha and Vaastu Shastra में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे देवों के देव महादेव, Oye Jassie और MTV Fanaah में भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। 
कल हो न हो में प्रीति जिंटा के छोटे भाई की भूमिका निभाने वाले अतिथ नाइक अब काफी यंग हो गए हैं। अतिथ ने ऋतिक रोशन की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में एक क्यूट बच्चे की भूमिका अदा की थी। अतिथ कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर चुके हैं। दो फिल्मों के बाद अतिथ ने कई म्यूजिक वीडियो में अपनी परफोर्मेंस दी। इसके बाद उन्होंने 18 साल की एज में भारत छोड़ दिया और वे किसी डिग्री को हासिल करने के लिए लॉस एंजेलिस चले गए। 
कल हो न हो शाहरुख को अपना क्रश मानने वाली क्यूट गर्ल के बारे में तो आ सभी जानते ही होंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं इस फिल्म में गिया अका का रोल निभाने वाली झनक शुक्ला के बारे में। झनक काफी टाइम से म्यूजिक वीडियो की शूटिंग और मॉडलिंग कर रही हैं। वे करिश्मा का करिश्मा में भी नजर आ चुकी हैं। झनक फिल्ममेकर हरिल शुक्ला और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। जो अब 21 साल की हो चुकी हैं। -
हंसिका कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम रही हैं।

आमिर और मनीषा कोईराला की फिल्म में सोनू का किरदार निभाने वाले बच्चे की एक्टिंग आप सभी क काफी पसंद आई थी। आमिर की फिल्म में Akele Hum Akele Tum के गाने में अपनी आवाज दी है वो कोई और कोई नहीं बल्कि आदित्य नारायण हैं। आदित्य ने Shaapit से डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने सलमान की फिल्म Jab Pyaar Kisise Hota Hai, शाहरुख के साथ Pardes में और आमिर के साथ Rangeela में बतौर चाइल एक्टर काम किया था। 
ब्लैक फिल्म में Michelle McNally के लिए ये चाइल्ड एक्ट्रेस भी काफी फेमस है, जिनका असली नाम है आयशा कपूर। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है। आयशा 22 साल की हो चुकी हैं। Filmfare Award की दूसरी चाइल्ड एक्ट्रेस आयशा को Zee Cine Award और IIFA Award से भी नवाजी जा चुकी हैं।