-
नेशनल अवॉर्ड विनिंग मेकअप आर्टिस्ट, हेयर और प्रोस्थेटिक डिजाइनर प्रीतिशील सिंह का काम हाल ही में आई फिल्म 'पद्मावत' में भी खूब नोटिस किया गया। मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक ही बदल डाला था। जहां रणवीर के गेट-अप के लिए उनकी हर तरफ खूब चर्चा रही, वहीं अब ये मेकअप आर्टिस्ट अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के लुक में भी बड़ा बदलाव ला रही हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर कब्जा करने आ रही है। फिल्म '102 नॉट आउट' में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन दोनों लीड रोल में हैं। अमिताभ फिल्म में 102 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर 75 साल के बूढ़े व्यक्ति की भूमिका में हैं। इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि कपूर बाप-बेटे के किरदार में हैं। ऐसे में फिल्म के लिए दोनों स्टार्स के लुक में भारी बदलाव लाया गया है। देखें तस्वीरें( इमेज सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस) :-
-
इसको लेकर मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील कहती हैं, ' मैं छोटी सी बच्ची थी जब दोनों स्टार्स इंडस्ट्री में चमक रहे थे। आज भी दोनों स्टार्स की चमक कायम है।'
-
प्रीतिशील कहती हैं, 'फिल्म के लिए ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के लुक के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह एक बहुत कठिन टास्क था।' यह लुक वीजुअल्स अपील से कुछ ज्यादा ही होने वाला है। '
-
प्रीतिशील कहती हैं कि इस उम्र में घंटो मेकअप कराना और बैठे रहना मुश्किल होता है। लेकिन दोनों स्टार्स कमाल हैं।
-
तस्वीर में प्रीतिशील अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को मेकअप के जरिए नया और डिफरेंट लुक दे रही हैं।
-
102 नॉट आउट के अलावा नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर वह काम करने को तैयार हैं। विक्रमादित्या मोटवानी की भावेश जोशी, सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास', ऋषि कपूर स्टारर 'मुल्क' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'ठाकरे' में प्रीतिशील काम कर रही हैं।