-
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की हिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं। यह फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। (Still from Film)
-
इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादूकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में थे। चार दोस्तों की दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। (Still from Film)
-
फिल्म की 10वीं सालगिरह के मौके पर अयान मुखर्जी ने रियूनियन पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान रणबीर, दीपिका, कल्कि और आदित्य के साथ फिल्म की पूरी टीम दिखी। (Source: @ayan_mukerji/instagram)
-
फिल्म के लीड स्टार्स के अलावा इस पार्टी में प्रोड्यूसर करण जौहर, निर्देशक अयान मुखर्जी, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सिद्धार्थ रॉय कपूर मौजूद थे। (Source: @ayan_mukerji/instagram)
-
अब पार्टी के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘लास्ट नाइट’। (Source: @ayan_mukerji/instagram)
-
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में बोले गए अपने किरदार नैना तलवार के एक डायलॉग को कैप्शन में लिखा है। उन्होंने लिखा, “यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती है; एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे।” (Still from Film)
-
इन फोटोज में रणबीर और दीपिका के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिल रहा है। फिल्म के चारों सितारे एक-दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज में सभी काफी ज्यादा खुश लग रहे हैं। (Still from Film)
(Source: इंटरनेट पर मिले प्यार से रचाई शादी, कमाल की है साउथ के ‘विलेन’ विजय सेतुपति की लव स्टोरी)
