-
कोरियन ड्रामा (K-Drama) अपनी रोमांटिक कहानियों और दिलचस्प किरदारों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। खासकर, ऑफिस रोमांस पर आधारित ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। जब बॉस और कर्मचारी के बीच प्यार की शुरुआत होती है, तो इसमें कॉमेडी, इमोशन और ढेर सारा रोमांस देखने को मिलता है। अगर आपको भी ऐसी कहानियां पसंद हैं, तो यहां हम आपको 10 बेहतरीन के-ड्रामा के बारे में बता रहे हैं, जिनमें ऑफिस रोमांस देखने को मिलता है। (Still From Web Series)
-
Business Proposal
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में, एक महिला अपनी दोस्त की जगह एक ब्लाइंड डेट पर जाती है, लेकिन उसे पता नहीं होता कि वह जिस शख्स से मिलने जा रही है, वह उसका खुद का बॉस है। इसके बाद कहानी में ढेर सारे मजेदार मोड़ आते हैं। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
Crazy Love
इस ड्रामा में, एक बॉस और उसकी सेक्रेटरी के बीच एक फेक एंगेजमेंट होता है। लेकिन जब बॉस को मेमोरी लॉस हो जाता है, तो उनकी फेक रिलेशनशिप असली प्यार में बदलने लगती है। इसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
King The Land
इस ड्रामा में, एक बिजनेस टाइकून जो किसी पर भरोसा नहीं करता, और एक दयालु होटल कर्मचारी की कहानी दिखाई गई है। दोनों के बीच ऑफिस और निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार गहरा हो जाता है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
My Secret Romance
यह कहानी एक अमीर उत्तराधिकारी और एक न्यूट्रिशनिस्ट की है, जिनके बीच एक रात की मुलाकात होती है। लेकिन जब वे बाद में एक ऑफिस में मिलते हैं, तो उनकी जिंदगी में कई मजेदार घटनाएं घटित होती हैं। इसे आप Prime Video पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
She Would Never Know
यह कहानी एक मार्केटिंग टीम में काम करने वाले एक ट्रेनी की है, जिसे अपनी सीनियर से प्यार हो जाता है। दोनों की प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल इमोशन्स इस ड्रामा में खूबसूरती से दिखाए गए हैं। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
Strong Woman Do Bong-soon
इस ड्रामा की कहानी एक सुपरपावर वाली लड़की और एक गेम कंपनी के सीईओ की है। जब वह उसकी बॉडीगार्ड बनती है, तो उनके बीच की प्रोफेशनल बॉन्डिंग धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
The Master’s Sun
इस ड्रामा में, एक सीईओ एक ऐसी लड़की से मिलता है, जिसे भूत दिखाई देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब भी वह सीईओ को छूती है, तो भूत गायब हो जाते हैं। इसी वजह से दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और प्यार हो जाता है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
The Secret Life of My Secretary
इस ड्रामा में बॉस को एक ऐसी बीमारी होती है, जिसमें वह लोगों के चेहरे नहीं पहचान सकता। वह अपनी सेक्रेटरी पर पूरी तरह निर्भर रहता है, और इसी भरोसे के चलते उनके बीच एक गहरी रोमांटिक बॉन्डिंग बन जाती है। इसे आप Netflix और MX Player पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
Touch Your Heart
इस ड्रामा में एक फेमस एक्ट्रेस, एक वकील की सेक्रेटरी बनने का फैसला करती है ताकि वह अपने नए रोल के लिए तैयारी कर सके। लेकिन इस दौरान उसे अपने बॉस से प्यार हो जाता है। इसे आप MX Player पर देख सकते हैं। (Still From Web Series) -
What’s Wrong with Secretary Kim
यह ड्रामा एक अहंकारी वाइस-चेयरमैन और उसकी सेक्रेटरी की कहानी है। जब उसकी सेक्रेटरी नौकरी छोड़ने का फैसला करती है, तो वह उसे रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करता है और इसी दौरान उनके बीच प्यार पनपने लगता है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। (Still From Web Series)
(यह भी पढ़ें: अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट से भरे थ्रिलर शोज के हैं फैन तो JioHotstar पर जरूर देखें ये 10 K-Dramas, अंत तक देखने को हो जाएंगे मजबूर)
