-
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। जिन राज्यों में वोटिंग हुई उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। (Photo: REUTERS)
-
दूसरे चरण में केरल से 20, कर्नाटक से 14, राजस्थान से 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से 8-8, मध्य प्रदेश से 7, असम और बिहार से 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ से 3-3, जम्मू-कश्मीर , मणिपुर। वहीं त्रिपुरा में 1-1 सीटों पर वोटिंग हुई। (Photo: REUTERS)
-
भारत में कई जगहों पर बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया। चुनाव कर्मचारियों ने घर-घर पहुंचकर लोगों से मतदान कराया। (Photo: REUTERS)
-
यह तस्वीर अहमदाबाद की है जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग के दौरान 86 वर्षीय तनिकासलम मुदलियार ने अपने घर में मतदान किया। (Photo: REUTERS)
-
हालांकि, कुछ स्थानों पर होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, फिर भी लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक गांव की है। (Photo: REUTERS)
-
वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट ने वोट डलाने वाले लोगों को फ्री में डोसा परोसा। (Photo: REUTERS)
-
दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेंगलुरु के होटलों द्वारा विशेष पेशकश की गई थी। (Photo: REUTERS)
-
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वोट देने के बाद लोग लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए खाना खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। (Photo: REUTERS)
-
वहीं, देशभर के सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने वालों की लंबी कतारें देखने को मिली। यह तस्वीर केरल के एरामल्लूर गांव की है जहां भारी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर खड़े नजर आ रहे हैं। (Photo: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: कहीं बिना कपड़ों के वोट देने पहुंचे वोटर तो कोई मां को गोद में उठाकर पहुंचा पोलिंग बूथ, देखें मतदान केंद्रों से आई अद्भुत तस्वीरें)