Elections 2019: देश के 10 लाख पोलिंग बूथ पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। बताया जा रहा है कि 2014 की तुलना में 2019 के पोलिंग बूथ 10 फीसदी ज्यादा बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे जबकि इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। गुरुवार (11 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुरुवार (11 अप्रैल) को पहले चरण में आंध्र प्रदेश (25), अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), J & K (2), महाराष्ट्र (7), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), यूपी (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (2), अंडमान (1), लक्षद्वीप (1) समेत कुल 91 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। जो मतदाता पुराने हैं उन्हें तो पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी है लेकिन जिन्हें पहली बार वोट डालना है, उन्हें मतदान केंद्र के बारे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि पोलिंग बूथ पर जाने से पहले आपको किन-किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए। (All Pics- PTI) -
देश के हर मतदान केंद्र के बाहर भले ही भारी पुलिस बल तैनात रहे लेकिन किसी भी सिपाही या अधिकारी को पोलिंग बूथ के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन आपातकात की स्थिति में वो अंदर जा सकते हैं।
-
मतदान केंद्र पर आप अपना मोबाइल फोन प्रयोग नहीं कर सकते। यदि आपके पास फोन है भी तो उसे स्विच ऑफ या फिर साइलेंट मोड में करके मतदान केंद्र में प्रवेश करें। मतदान केंद्र पर 100 मीटर की दूरी तक ऑफीसर्स को भी किसी तरह का सेलफोन, कार्डलेस फोन अलाउड नही है। पोलिंग स्टेशन पर उन्हें भी अपने फोन बंद रखने पड़ते हैं।
कोई कितना ही बड़ा VIP क्यों न हो लेकिन पोलिंग बूथ पर गन, राईफल, चाकू जैसे किसी भी तरह के हथियार नहीं ले जा सकते हैं। पोलिंग बूथ में 3 से 4 मतदाता एक साथ प्रवेश नहीं कर सकते हैं। सिर्फ दो ही लोग वोट डालने साथ जा सकते हैं। कोई भी मतदाता पोलिंग बूथ में किसी तरह का लिक्विड पदार्थ नहीं ले जा सकता।
