स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo S1 लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन तीन अलग-अलग वैरिएंट में लांच किया है। इसकी शुरूआती कीमत 17,990 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन आपको बेहतर विजुअल अपियरेंस के साथ ही जानदार बैटरी बैक अप उपलब्ध कराएगा। आज हम इस फोन का रिव्यू लेकर आये हैं, तो आइये जानते हैं कि, ये फोन कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरती है —
Vivo S1 का डिजाइन: हमने जो फोन रिव्यू किया है वो 128 GB रोम और 6 GB रैम के साथ आता है। Vivo S1 का लुक काफी आकर्षक है। जब आप इस फोन को हाथ में लेते हैं तो ये एक प्रीमियम फील देता है। ये फोन कंपनी की S series का पहला फोन है जो कि स्टाइल और गुणवत्ता का परफेक्ट बैलेंस प्रदान करता है।
Vivo S1 दो बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है जिसमें डायमंड ब्लैक और स्काइ लाइन ब्लू कलर शामिल है। इसके चारो तरफ मेटल बॉडी रैप दिया गया है। इसके अलावा इसका डुअल टोन कलर इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 6.38 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 1080 x 2340 पिक्सल का HD क्वालिटी डिस्पले प्रदान करता है।
इस फोन के पिछले हिस्से में ग्लॉसी प्लास्टिक रियर पैनल दिया गया है जो मल्टी-कलर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। जब इस पर लाइट पड़ती है तो ये अलग अलग रंगों में अपियरेंस देता है। इसके दाईं तरफ वाल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इसके बाईं तरफ आपको गूगल असिस्टेंस बटन मिलता है। इस बटन के उपर ही कंपनी ने सिम और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का ट्रे भी दिया है। पिछले हिस्से में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस तीन कैमरे और एक फ्लैश लाइट दी गई है। इसका आकार 159.53 x 75.23 x 8.13mm (लंबाई x चौड़ाई x मोटाई) है। इसका कुल वजन 179.00 ग्राम है।
ट्रिपल कैमरा और बड़ी बैटरी: Vivo S1 के पिछले हिस्से में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल किया गया है। इसके अलावा दोनों कैमरे को तीसरे 2-मेगापिक्सल के कैमरे से जोड़ा गया है जो एक डीप सेंसर का काम करता है। वहीं इसके फ्रंट में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
इसका कैमरा आपको बेहतर फोटाग्रॉफी के लिए प्रेरित करता है। अलग अलग मोड्स और फॉरमैट में आप फोटो को क्लिक कर सकते हैं इसके अलावा इसका पोट्रेट फॉरमैट आपको सब्जेक्ट को सलेक्ट और फोकस करते हुए फोटो खींचने की सुविधा प्रदान करता है। फोटो खींचते समय इसकी लाइटिंग मोड कमाल की है, जो कि कम रोशनी में भी बेहतर फोटो उपलब्ध कराती है।
बेहतरीन कैमरा के साथ साथ इसकी बैटरी भी काफी दमदार है। vivo S1 देश में मौजूद मिड रेंज सेग्मेंट का पहला फोन है जिसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेकहेलियो P65 SoC का प्रयोग किया है। जिसकी स्पीड और परफॉर्मेंस काफी तेज है। इसे और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 4500 एमएएच का बैटरी प्रयोग किया गया है। जो कि दिन भर तक आपके स्मार्टफोन को पॉवर देता है। इसके बैटरी की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है, जो कि 24 घंटे बिना रूके आपके फेवरेट सांग, मूवी और गेम का मजा लेने का पूरा मौका देती है। इसके अलावा इसमें 18W का डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है जो कि फोन को जल्द से जल्द चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट: कंपनी ने इस स्मॉर्टफोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। यह फोन डिस्प्ले ऑफ होने के दौरान दिखता नहीं है। इसके अलावा ये फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड FunTouch OS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Vivo S1 में अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है जो गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन को ऑप्टिमाइज कर देता है। इसमें दिया गया गेम टर्बो मोड फोन को ऑप्टिमाइज कर देता है। जिससे आप स्मॉर्टफोन पर मल्टी टास्क कर सकते हैं।
Vivo S1 में कंपनी ने 6.38-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा इसमें ऑक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो P65 प्रोसेसर दिया गया है जो कि फोन की स्पीड और रिस्पांस को बेहतर बनाता है। कंपनी इस स्मॉर्टफोन को तीन अलग अलग वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में पेश कर रही है। जो कि अलग अलग रैम और रोम के साथ उपलब्ध होंगे। जो कि इस प्रकार हैं —
– 4GB + 128GB
– 6GB + 64GB
– 6GB + 128GB
कीमत: जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि कंपनी ने Vivo S1 को तीन अलग अलग वैरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपये, 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 18,990 रुपये और टॉप मॉडल 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये तय की गई है।
बॉक्स में क्या मिलता है: Vivo S1 के रिटेल बॉक्स में आपको एक फ्लेक्सिबल प्लास्टिक केस, 18 वॉट का चार्जर, एक माइक्रो-यूएसबी केबल, 3.5 मिलीमीटर वायर्ड हेडसेट, सिम इजेक्ट पिन, स्मार्ट फोन वारंटी पेपर और यूजर मैनुअल गाइड मिलता है। कंपनी ने Vivo S1 के साथ हैवी फास्ट चार्जिंग सिस्टम वाला चार्जर दिया है, जो फोन को तेजी से चार्ज कर देता है।
निष्कर्ष: कंपनी ने इस Vivo S1 के साथ हैवी फास्ट चार्जिंग सिस्टम वाला चार्जर दिया है। जो कि महज कुछ मिनटों में ही फोन को तेजी से चार्ज कर देता है। इसके अलावा इसका फुल डिस्प्ले लुक आपको बेहतर विजुअल अपियरेंस के साथ ही स्पीडी परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है। रिव्यू के दौरान इसकी हैवी बैटरी तकरीबन दिन भर चली। मिड सेग्मेंट और अपनी कीमत में ये फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मॉर्टफोन को इंडोनेशिया के बाजार में भी पेश किया है।