सौरव गांगुली के पास भारत के अगले मुख्य कोच के चयन की जिम्मेदारी है और इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने 2005 में ग्रेग चैपल के नाम की सिफारिश करके जिस तरह की गलती की थी इस बार ऐसा कुछ नहीं करेंगे। चैपल जब भारतीय टीम के कोच बने तो उनके गांगुली के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे। यह वही दौर था जबकि गांगुली को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। गांगुली ने यहां अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘मुझे एक बार कोच के चयन का मौका मिला था। मुझे लगता है कि मैंने 2005 में : चैपल की नियुक्ति के समय : गड़बड़ी की थी। मुझे फिर से यह मौका मिला है। मैंने एक बार एक साक्षात्कार (चैपल का ) लिया और उसकी परिणाम अच्छा नहीं रहा। ’’
गांगुली ने उम्मीद जतायी कि क्रिकेट सलाहकार समिति इस बार सही व्यक्ति का चयन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि इस बार हम सही व्यक्ति का चयन करेंगे। वह कोई भी हो सकता है। सौभाग्य से मुझे सचिन : तेंदुलकर :, वीवीएस : लक्ष्मण :, बीसीसीआई सचिव : अजय शिर्के : और अध्यक्ष : अनुराग ठाकुर : का समर्थन हासिल है। मिलकर हम सही व्यक्ति का चयन करेंगे। ’’ गांगुली ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो ढाई साल पहले मैंने खुद सोचा था कि क्या मैं इस पद को चाहता हूं और आज मैं किसी एक का चयन करने जा रहा हूं। जिंदगी इसी तरह से चलती है। मैंने साक्षात्कार नहीं दिया। आशा है कि एक दिन मैं : साक्षात्कार : दूंगा। ’’