विंबलडन में शनिवार (2 जुलाई) को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। पिछले बार के विंबलडन विजेता और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोवित मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें विश्व के 41वें नंबर के खिलाड़ी सैम कुवेरे ने 6-7, 1-6, 6-3, 6-7 से हराया। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन शनिवार (2 जुलाई) को खेले गए मुकाबले में सैम कुवेरे ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सपना तोड़ दिया।