अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने बारिश से प्रभावित विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार (1 जुलाई) को यहां चौथी वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी स्टैन वावरिंका को बाहर करके टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया। कलाई की चोट के कारण दो साल से भी अधिक समय तक बाहर रहने वाले डेल पोत्रो ने दो घंटे 44 मिनट तक सेंटर कोर्ट पर छत के नीचे खेले गए मैच में वावरिंका को 3-6, 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। तीसरे दौर में उनका मुकाबला फ्रांस के 32वें वरीय लुकास पोउली और अमेरिका के डोनाल्ड यंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
मैच के बाद 2013 में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले डेल पोत्रो ने कहा, ‘मुझे अहसास हो रहा है जैसे कि मुझे नई जिंदगी मिली है। दो साल तक घर में बैठने के बाद यह मुझे अपना दूसरा या तीसरा करियर लग रहा है।’ विंबलडन में शुक्रवार (1 जुलाई) को भी बारिश के कारण बीच में चार घंटे तक खेल नहीं हो पाया। खेल शुरू होने पर चेक गणराज्य के दसवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच ने दूसरे दौर के मैच में जर्मनी के बेंजामिन बेकर को 6-4, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। यह मैच एक घंटे 23 मिनट तक चला।
इस बीच स्पेन की 12वीं वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नवारो ने न्यूजीलैंड की मार्टिना इराकोविच को 6-2, 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्रीकोवा ने रूस की इवगेनिया रोडिना को 6-4, 6-0 से पराजित करके तीसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर के एक अन्य मैच में जर्मनी की अनिका बेक ने बेलारूस की अलेक्सांद्रा सैसनोविच को केवल 55 मिनट में 6-2, 6-1 से करारी शिकस्त दी।