कश्मीर के पम्पोर में 25 जून को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद और 22 जवान घायल हो गए थे। बाद में सीआरपीएफ ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था। मंगलार को लश्कर के आतंकी हाफिज सईद ने इस हमले की जिम्मेदारी है। साथ ही सईद ने भारत में ऐसे ही और हमले की करने की भी धमकी दी है।

Read Also:  हाफिज सईद ने ली पम्पोर हमले की जिम्मेदारी, दी गीदड़ भभकी- भारत पर करेंगे ड्रोन से हमला

पम्पोर हमले का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सेना के एक वाहन से बनाया गया है। वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

पम्पोर में मारे गए आतंकियों को लेकर सेना और सीआरपीएफ में भी श्रेय लेने की जंग छिड़ गई थी। सीआरपीएफ सूत्रों ने आरोप लगाया था कि सेना के जवान आतंकियों का मार गिराने का श्रेय लेने के लिए उनके हथियार और विस्फोटक सामग्री भी ले गई थी। कुछ समय के बाद सेना ने वह सीआरपीएफ को वापस लौटा दिया था।

Read Also: कश्मीर विधानसभा में लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, BJP MLA ने कहा- भारत नहीं सहेगा आतंकी हमले

Read Also: जम्मू और कश्मीर: आतंकियों ने बनाया CRPF बस को निशाना, 8 जवान शहीद