भारत मे 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिसके चलते डीलर अपने पुराने स्टॉक यानी बीएस4 वाहनों को लेकर काफी परेशान हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन वाहनों की ब्रिकी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, वहीं वाहन कंपनियां अपने BS4 स्टॉक पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट दे रही हैं। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Piaggio India अपनी प्रीमियम स्कूटर Vespa पर 35,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। जिसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। इसके साथ कंपनी 5 साल की फ्री वारंटी और फ्री ऑन रोड असिस्ट दे रही है। इसके अलावा अगर आप बीएस6 स्कूटर को चुनते हैं, तो आपको सिर्फ 20 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे।
बता दें, वेस्पा स्कूटर की कीमत 73,573 रुपये से शुरू होती है। वेस्पा VXL 150 कंपनी का सबसे प्रीमियम स्कूटर है जिसकी कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा कंपनी के लाइन अप में SXL 150, LX 125, Notte 125, VXL 150 और Urban Club वैरिएंट शामिल हैं। भारत में फिलहाल ये स्कूटर कुल 89 शहरों में 140 वेस्पा स्कूटर डीलर्स के माध्यम से बेचे जाते हैं।
कंपनी ने इन स्कूटरों में बीएस6 154.8 cc सिंगल सिलिंडर की जगह पर 160cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जिससे इनका पावर आउटपुट भी बढ़ गया है। पिछला इंजन 10.4 bhp की पावर जेनरेट करता था, लेकिन ये नया इंजन 10.8 bhp की पावर जेनरेट करता है। ये नए BS6 अपडेटेड स्कूटर देश के सभी डीलरशिप पर मौजूद हैं। सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां जल्द से जल्द अपने पुराने स्टॉक को निकलना चाहती हैं।